PAKISTAN NEWS : 22 जनवरी 2024 वो तारीख जो अब इतिहास के पन्नों में अपने स्वर्णिम दिनों के लिए जानी जाएगी, बीते दिन जब अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी उस वक्त करोड़ों राम भक्तों का सीना गर्व से चौड़ा और सिर गर्व से ऊंचा हो गया लेकिन इस बीच भारत में बने भव्य राम मंदिर को लेकर पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है। दरअसल UN में बार-बार कश्मीर का मुद्दा उठाने वाला पाकिस्तान अब राम मंदिर को भी वैश्विक मसला बनाने की कोशिश कर रहा है। वह लगतार राममंदिर का मुद्दा उठा रहा है।
Read more : Bihar में हो गया खेला!NDA के साथ शामिल होकर बनाने जा रहे सरकार,28 जनवरी को लेंगे CM पद की शपथ
राम मंदिर के बनाए जाने की आलोचना की..
बता दें कि UN में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ के हेडक्वार्टर में हुई “OIC” की मीटिंग में बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर के बनाए जाने की आलोचना की। इसके बाद मुनीर ने UN की एक संस्था अलायंस ऑफ सिविलाइजेशन के अधिकारी को खत लिखा जिसमें कहा गया है कि- ” भारत में मंदिर बनाने के ट्रेंड से न सिर्फ भारतीय मुस्लिम बल्कि इलाके की शांति को भी खतरा है।”
Read more : जानें इस बार क्यों खास रहा गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ की परेड..
“भारत में बाबरी मस्जिद के बाद कई और को भी खतरा है”
पाकिस्तान के राजदूत ने UN से दखल की मांग करते हुए लिखा है कि-” भारत में इस्लामिक विरासत और अल्पसंख्यकों के धार्मिक और सांस्कृतिक अधिकारों को बचाने की जरूरत है। भारत में बाबरी मस्जिद के बाद कई और को भी खतरा है।” इसके आगे उन्होनें कहा कि- “वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद, मथुरा में शाही ईदगाह को भी ढहा देने की धमकियां मिल रही हैं। वहीं पाकिस्तान के अखबार के मुताबिक-” इस्लामिक संगठन की अगली बैठक में राममंदिर के मुद्दे को डिस्कस किया जाएगा।”
Read more : Bihar में हो गया खेला!NDA के साथ शामिल होकर बनाने जा रहे सरकार,28 जनवरी को लेंगे CM पद की शपथ
“हम अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की निंदा करते हैं”
वहीं इस्लामिक संगठन और OIC ने भी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की निंदा की है। OIC ने एक प्रेस रिलीज में कहा- “भारत के अयोध्या राज्य में जिस जगह पर पहले बाबरी मस्जिद ढहाई गई थी, वहीं राम मंदिर बनाना और फिर प्राण प्रतिष्ठा होना चिंता का विषय है। इस दौरान पाकिस्तान ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की निंदा की थी। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा था- “हम अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की निंदा करते हैं। यह मंदिर बाबरी मस्जिद को तोड़कर बनाया गया है।”