Jammu and Kashmir News : जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों पर विराम लगता नहीं दिख रहा है.आए दिन घाटी के कुछ इलाकों में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी आतंकी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं जिसका खामियाजा घाटी के आम लोगों को भी भुगतना पड़ता है.भारतीय सेना के जवान घाटी की सुरक्षा के लिए अपनी ड्यूटी पूरी कर्तव्य निष्ठा से करते हैं इसमें कई जवानों को देश की सुरक्षा के लिए शहीद भी होना पड़ा है।
Read more : Bilkis Bano Case में 5 दोषियों ने SC का खटखटाया दरवाजा,सरेंडर के लिए मांगा समय
विस्फोट में 2 जवान गंभीर रुप से घायल
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आज फिर नौशेरा इलाके में लैंडमाइन ब्लास्ट होने से एक जवान शहीद हो गया है जबकि 2 जवान गंभीर रुप से घायल हुए हैं जिसमें से एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है.ये घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई है.जो 80वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड के तहत 17वीं सिख लाइट बटालियन की जिम्मेदारी वाले क्षेत्र में फॉरवर्ड डिफेंस लाइन से लगभग 300 मीटर की दूरी पर हुई है.बताया जा रहा है जब विस्फोट हुआ उस वक्त सेना के तीनों जवान नियंत्रण रेखा पर सख्ती से निगरानी कर रहे थे।
Read more : UP के किसानों को योगी सरकार का तोहफा,20 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा गन्ना समर्थन मूल्य
2023 में भी हुआ था सुरंग में विस्फोट
विस्फोट इतना जोरदार था कि,काफी दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी.विस्फोट के बाद जवानों को तुरंत हवाई मार्ग से उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया.जिसमें से गंभीर रुप से घायल एक जवान मौके पर ही शहीद हो गया.जबकि दो जवानों को आनन-फानन में हवाई मार्ग से अस्पताल ले जाया गया.हालांकि सेना की ओर से शहीद जवान की कोई जानकारी अब तक नहीं दी गई है.बीते साल 2023 में भी जम्मू संभाग के राजौरी में एलओसी के पास एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ था जिसमें सेना के दो पोर्टर घायल हो गए थे इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उस समय सेना के अधिकारियों का कहना था कि,शनिवार को नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में हुए विस्फोट में मंगियोट गांव के निवासी राजकुमार और अश्वनी कुमार को कुछ छर्रे लगे थे जिसके बाद दोनों घायल पोर्टरों को अस्पताल ले जाया गया था.अधिकारियों का कहना था कि,घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली के तहत अग्रिम क्षेत्र में बारूदी सुरंगें बनाई गई हैं.बारिश की स्थिति में इनकी स्थिति बदल जाती है जिसके कारण इस तरह के हादसे होते रहते हैं.इसके लिए अग्रिम स्थानों पर अधिक सावधानी बरतने की जरूरत रहती है।