UPI Payment : अगर डिजिटल पेमेंट की बात की जाएं, तो इस लिस्ट में भारत टॉप पर है। हाल ही में फ्रांस समेत कुल 11 देशों में यूपीआई सर्विस को लॉन्च किया गया था। अब इस लिस्ट में श्रीलंका और मॉरीशस का भी नाम जुड़ गया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि -“भारत फिनटेक इनोवेशन और डिजिटल सेवाओं के नेटवर्क को मजबूत करते हुए एक नए ग्लोबल लीडर के रूप में उभरा है।” अब भारत में यूपीआई पेमेंट वाले देश की संख्या 11 से बढ़कर 13 हो गई है। इसी के साथ इन दोनों देशों में RuPay कार्ड सेवाओं को भी शुरू किया गया है।
Read more : किसानों के प्रदर्शन को लेकर Rahul Gandhi ने BJP पर कसा तंज,कहा-“कीलें बिछाने वाले भरोसे के लायक नहीं”
मालदीव को चीन की तरफ झुकाव पड़ेगा महंगा
वहीं विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि – “भारत फिनटेक इनोवेशन और डिजिटल सेवाओं के नेटवर्क को मजबूत करते हुए एक नए ग्लोबल लीडर के रूप में उभरा है, पीएम मोदी ने भारत के विकास के अनुभवों और नवाचार को भागीदार देशों के साथ साझा करने पर जोर दिया है।”बताया जा रहा है कि मालदीव को चीन की तरफ झुकाव महंगा पड़ने वाला है, क्योंकि भारत ने चीन की घेराबंदी कर दी है। हालांकि अब भारतीय टूरिस्ट लक्ष्यद्वीव के साथ श्रीलंका और मॉरिशस का रुख कर सकते हैं, क्योंकि इन देशों में सरकार ने ऑनलाइन पेमेंट सर्विस यूपीआई को लॉन्च कर दिया है। पीएम मोदी ने वर्चुअली श्रीलंका और मॉरिशस में यूपीआई सर्विस को लॉन्च कर दिया है।
Read more : 20 से 22 फरवरी के बीच बुंदेलखंड के जालौन में प्रवेश करेंगी भारत जोड़ों न्याय यात्रा..
“मॉरिशस और श्रीलंका के बीच टूरिज्म को बढ़ाने में मदद करेगी”
PM मोदी ने इस दौरान कहा कि- UPI सर्विस भारत, मॉरिशस और श्रीलंका के बीच टूरिज्म को बढ़ाने में मदद करेगी।इसी केसाथ उन्होंने ये भी कहा कि-“उम्मीद है कि टूरिस्ट उन देशों में जाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाएंगें, जहां यूपीआई सर्विस मौजूद है। पीएम मोदी के इस बयान से टूरिस्ट मालदीव से श्रीलंका और मॉरिशस शिफ्ट हो सकते हैं। इससे मालदीव को आर्थिक तौर पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। वही चीन के मालदीव प्लान को झटका लग सकता है।
क्या है UPI पेमेंट?
आपके जानकारी के लिए बता दें कि यूपीआई पेमेंट सिस्टम UPI को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI की तरफ से डेवलप किया गया है। यूपीआई एक इंस्टैंट रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जिसमें मोबाइल फोन की मदद से इंटर बैकिंग लेनदेन किया जाता है। वही RuPay भारत का ग्लोबल कार्ड पेमेंट नेटवर्क हैं, जिसे एटीएम, ऑनलाइन सभी जगह इस्तेमाल किया जाता है।