Viral Video:आज मोबाइल और इंटरनेट के युग में सोशल मीडिया की मदद से कौन कब फेमस हो जाए और किसकी अच्छी खासी इमेज की बैंड बज जाए इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.देश में जैसे-जैसे मोबाइल यूजर्स की संख्या बढ़ रही है वैसे ही सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वालों की भी तादाद लगातार बढ़ती जा रही है.सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनको लाखों-करोड़ों की संख्या में शेयर किया जाता है और देखते ही देखते वीडियो और वीडियो से जुड़ा कोई भी शख्स रातों-रात स्टार बन जाता है।
Read More:अब इन दो देशों में भी चलेगा भारत का UPI Payment
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक अंग्रेज कपल को रिक्शेवाला युवक देश की राजधानी दिल्ली में घुमाते हुए उनको अंग्रेजी भाषा में दिल्ली की खास बातों के बारे में बता रहा है.अगर आप भी ये वीडियो देखेंगे तो आपको यकीन नहीं होगा कोई रिक्शा चलाने वाला इतनी अच्छी अंग्रेजी कैसे बोल सकता है लेकिन ये नहीं समझना चाहिए कि,केवल बड़ी-बड़ी गाड़ियों और आलीशान कोठियों में रहने वाले लोग ही अंग्रेजी भाषा बोल सकते हैं.ये वीडियो देखने के बाद आपको भी यकीन हो जाएगा कि,कुछ सीखने के लिए आपका पेशा मायने नहीं रखता है बल्कि आप में सीखने की ललक किसी चीज की सीखने के लिए आपको प्रेरित करती है.अगर आपके अंदर सीखने की ललक और मेहनत करने की इच्छा हो तो कोई काम दुनिया में इतना मुश्किल नहीं जिसको किया ना जा सके।
Read More:Congress का कैसे होगा बेड़ा पार!लोकसभा चुनाव से पहले Maharashtra में एक और बड़े नेता ने दिया झटका
विदेशी कपल को अंग्रेजी में समझाता दिखा रिक्शा चालक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लोकल टूरिस्ट गाइड के रिक्शे में एक विदेशी कपल पर्यटक बैठा हुआ नजर आ रहा है.वीडियो में टूरिस्ट गाइड विदेशी कपल को दिल्ली के बारे में बता रहा है.वो उन्हें उनकी अंग्रेजी भाषा में बता रहा है कि,वो उन्हें कहां ले जाने वाला है और उस जगह का क्या इतिहास है.इसके साथ ही वो वहां पर क्या-क्या कर सकते हैं.ये सब टूरिस्ट गाइड टूटी-फूटी अंग्रेजी में बता रहा है लेकिन ये सब बताते वक्त वह जरा भी हिचकता और रूकता हुआ नजर नहीं आया।
अंग्रेजी बोलने वाले युवक की बातों में पूरा कॉन्फिडेंस झलकता नजर आ रहा है,जब वो विदेशी पर्यटकों से पूछता है आपकी समझ में आया तब विदेशी कपल भी उसको हां में जवाब देते हैं.लोकल टूरिस्ट गाइड का इस तरह का कॉन्फिडेंस देख लोग उससे काफी इंप्रेस हुए हैं.तो वहीं कुछ लोग उसका मजाक भी बना रहे हैं.आपको बता दें वीडियो दिल्ली का है.अब सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो पर आए 4 करोड़ से अधिक व्यूज
वीडियो एक्स यूजर @chandan_stp ने 11 फरवरी को शेयर किया और लिखा-भाई की इंग्लिश सुनिए भाई को फेमस करो। हालांकि असल में ये क्लिप इंस्टाग्राम हैंडल @your_daily_guide99 से 8 फरवरी को पोस्ट किया गया था जिसके कैप्शन में लिखा है-समझाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।वीडियो पर अब तक करीब 35 लाख से अधिक लाइक्स और 4 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं जबकि 20 हजार से अधिक यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट्स किए हैं।