Ayodhya News : 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है लेकिन इस कार्यक्रम में आम लोगों के शामिल होने को लेकर तमाम तरह के ऑनलाइन फ्रॉड की खबरें सामने आई हैं जिनसे आपको सावधान रहने की जरूरत है.अगर आपके पास भी राम मंदिर के नाम पर चंदा देने या कार्यक्रम में शामिल कराने के लिए कोई मैसेज आया है तो ये खबर आपके लिए है.आप इस खबर में जानेंगे कि,कैसे इस फ्रॉड से बचा जा सकता है और ऐसे ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों के खिलाफ आप सख्त एक्शन भी ले सकते हैं।
Read more : BJP और RSS का उद्देश्य मंदिर निर्माण नहीं मस्जिद गिराना था-कांग्रेस नेता
फर्जी वेबसाइट से राम भक्तों को चूना लगाने की तैयारी
दरअसल,जब से अयोध्या में 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तिथि सामने आई है तभी से कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर लोगों के मन में तमाम तरह के सवाल पनप रहे हैं.इसका फायदा उठाने के लिए स्कैमर्स ने अपना जाल बिछा दिया है जिसमें फेक वेबसाइट और गलत इन्फार्मेशन को फैलाया जा रहा है। इन दिनों एक वेबसाइट https://khadiorganic.com/ काफी वायरल हो रही है. इसमें ये दावा किया जा रहा है कि,ये आपके घर पर रामलला का प्रसाद डिलीवर करेंगे. ये वेबसाइट केवल भोले भाले राम भक्तों को अपना शिकार बना रही है इससे ज्यादा इसमें कुछ नहीं है. शुरुआत में इस वेबसाइट पर Get Free Prasad का ऑप्शन दिया जा रहा था. इस पर आप क्लिक करते हैं और प्रसाद सलेक्ट करके चेकआउट करते हैं तो आपको 51 रुपये का अमाउंट भरना होता है।
Read more : ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ अभियान से मुस्लिम वोटरों पर होगी अब BJP की पकड़!
विश्व हिंदू परिषद ने भी जारी की चेतावनी
विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि,अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के मंदिर के वीआईपी दर्शन इत्यादि का झांसा देकर कुछ लोग रामभक्तों को लूटने का षड्यंत्र रच रहे हैं. इस प्रकार के झूठे संदेशों के माध्यम से धोखा दे रहे हैं. समाज को ऐसे किसी झांसे में नहीं आना है. इस प्रकार के संदेशों की शिकायत स्थानीय पुलिस से करें।
Read more : AAP के सुंदरकांड पर भड़के ओवैसी,केजरीवाल को बताया RSS का छोटा रिचार्ज
फर्जी एप्लिकेशन के जरिए किया जा रहा फ्रॉड
फिलहाल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि,न तो सरकार की ओर से और न ही राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से किसी वीआईपी इनवाइट के लिए कोई मोबाइल ऐप को लॉन्च किया गया है.अगर सच में सरकार ऐसा कोई ऐप लॉन्च करती तो इसकी जानकारी आपको सरकार के हर प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाती। इसलिए, ये एक फर्जी एप्लिकेशन है जिससे फाइनेंसियल लॉस और डाटा चोरी हो सकता है।इस स्कैम से आईफोन यूजर्स पूरी तरह सेफ हैं क्योंकि एप्पल यूजर्स को फोन में ऐप्स को साइड लोड करने की सुविधा नहीं देता।