Ludhiana News:पंजाब के लुधियाना शहर में ईद के खास मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद-उल-फितर की नमाज में फिलीस्तीन के लिए दुआ मांगी.इतना ही नहीं इस खास मौके पर बड़ी संख्या में लोग फिलीस्तीन का झंडा लेकर यहां पर उसको लहराते हुए भी दिखे.ईद के मौके पर शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा,आज ईद के दिन फिलीस्तीन के मजलूम मुसलमानों को नहीं भुलाया जा सकता जिनका इजराइली आतंकियों ने नरसंहार किया है।
Read More:Congress को झटके पर झटका!कब लगेगा विराम?इस्तीफा दिया अब BJP में शामिल हुए रोहन गुप्ता
“इजराइल का हर एक कदम गैर इंसानी और गैर कानूनी है”
ईद की नमाज अदा करने के बाद शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने मुसलमानों को संबोधित करते हुए कहा,फिलीस्तीन में इजराइल की गुंडागर्दी को कभी भी सहन नहीं किया जा सकता.इजराइल का हर एक कदम गैर इंसानी और गैर कानूनी है लेकिन जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज को उठाना हमारी जिम्मेदारी है.हम सब को मिल कर राजनीतिक और सामाजिक तौर पर आतंकवाद का विरोध करना चाहिए.जुल्म के खिलाफ खामोश रहने वाली कौमें अपना वजूद खो दिया करती हैं इसलिए अगर आप जिंदा हैं तो जिंदा नजर आना भी जरूरी है।
Read More:‘अगर कभी सत्ता में आ भी गए तो 370 को हाथ मत लगाना’Amit Shah की चेतावनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की अपील
इस दौरान उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि,फिलीस्तीन में लगातार इजराइल की ओर से किए जा रहे नरसंहार की वजह से लाखों फिलीस्तीनी मुसलमान बेघर हो गए,बड़ी संख्या में बच्चे अस्पतालों में जख्मी पड़े हैं.फिलीस्तीन में इस समय खाद्य सामग्री की बड़ी कमी है इसलिए फौरन तौर पर उनकी मदद की जाए और फिलीस्तीन-इजराइल मामले में दखल देकर इस जंग को जल्द से जल्द खत्म करवाया जाए।
Read More:डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या में शामिल शूटर अमरजीत सिंह एनकाउंटर में ढेर
जामा मस्जिद का रहा है पुराना इतिहास
लुधियाना के फील्डगंज स्थित जामा मस्जिद का अपना पुराना इतिहास रहा है.इसका ताल्लुक स्वतंत्रता संग्राम से लेकर फिलीस्तीन से जुड़ा हुआ है.आपको बता दें कि,पिछले साल अक्टूबर में भी यहीं से फिलीस्तीन के समर्थन में एक महारैली निकाली गई थी.जिसमें करीब 2 लाख मुस्लमानों के शामिल होने का अंदेशा लगाया गया था.ईद की नमाज अदा करने के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सड़क पर उतरकर इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए फ्रि फिलीस्तीन के पोस्टर लेकर इजरायल का विरोध किया था।