Stock Market: कल शेयर बाजार (Stock Market) में 350 अंकों की गिरावट आई थी, लेकिन आज बाजार ने शानदार वापसी की है. निफ्टी 50 216 अंकों की बढ़त के साथ 24,131.10 पर बंद हुआ, जबकि टॉप 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) ने 759.05 अंकों की उछाल दर्ज करते हुए 79,802.79 पर क्लोज किया. सेंसेक्स में करीब 1 प्रतिशत की तेजी देखी गई. इस दिन निफ्टी (Nifty) बैंक भी 148 अंकों की बढ़त के साथ 52,000 के ऊपर बंद हुआ.
सेंसेक्स में सिर्फ तीन शेयरों में गिरावट
बताते चले कि, बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) के टॉप 30 शेयरों में से केवल 3 शेयर गिरावट में रहे. इनमें पावरग्रिड का शेयर 1.23 प्रतिशत टूटा. वहीं बाकी के 27 शेयरों में तेजी रही. इनमें भार्ती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर में 4.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, सन फार्मा के शेयरों में 2.68 प्रतिशत का उछाल आया, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.38 प्रतिशत और अडानी पोर्ट के शेयर लगभग 2 प्रतिशत बढ़े. इन शेयरों ने सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी तेजी को सपोर्ट किया.
अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल
अडानी ग्रुप (Adani Group) के सभी शेयरों में आज भी जोरदार तेजी रही. खासकर अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में इंट्राडे के दौरान जबरदस्त उछाल देखा गया. इस शेयर ने एक के बाद एक चार बार अपर सर्किट लगाते हुए 23 प्रतिशत की बढ़त हासिल की. अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर सुबह 1,149 रुपये पर खुला और 23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,337.20 रुपये पर पहुंच गया.
अडानी ग्रीन एनर्जी को छोड़कर अडानी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयरों में 15 प्रतिशत की बढ़त आई, वहीं एलआईसी के शेयर 5 प्रतिशत, भारतीय एयरटेल के शेयर 4.28 प्रतिशत, टोरेंट फार्मा के शेयर 4 प्रतिशत, फैक्ट के शेयरों में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई. इसके अलावा भारतीय हेक्सारकॉम के शेयर 5 प्रतिशत, हुडको के शेयर 4.80 प्रतिशत, पीरामल फार्मा के शेयर 10 प्रतिशत, जी एंटरटेनमेंट के शेयर 5 प्रतिशत और एजिस लॉजिस्टिक्स के शेयरों में 4.10 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.
Read More: Enviro Infra Engineers IPO की धमाकेदार एंट्री , लिस्टिंग के बाद गिरा स्टॉक..
निफ्टी के ट्रेडिंग में गिरावट और बढ़त वाले शेयर
एनएसई के तहत सप्ताह के आखिरी दिन कुल 2,870 शेयर ट्रेड में रहे. इनमें से 1,742 शेयरों में उछाल आया, जबकि 1,043 शेयरों में गिरावट देखी गई. बाकी 85 शेयरों की स्थिति अपरिवर्तित रही. इस दिन 66 शेयरों ने अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ, जबकि 20 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुए। इस दिन कुल 115 शेयरों में अपर सर्किट और 36 शेयरों में लोअर सर्किट देखा गया.
निवेशकों को फायदा, बाजार में सकारात्मक रुझान
शेयर बाजार में आए इस जोरदार उछाल से निवेशकों को अच्छा फायदा हुआ. खासकर अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में आई जबरदस्त बढ़त ने बाजार में एक सकारात्मक माहौल पैदा किया. वहीं सेंसेक्स और निफ्टी के शानदार प्रदर्शन ने निवेशकों के बीच भरोसा बढ़ाया है. बाजार की मौजूदा स्थिति को देखकर यह कहा जा सकता है कि आगामी दिनों में भी बाजार में तेजी बनी रह सकती है.
Read More: Black Friday Sale: iPhone 16 पर भारी छूट, स्मार्ट टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर बेहतरीन ऑफर्स