मोतिहारी संवाददाता: प्रमोद कुमार
मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में भतीजा ने चाचा लैश मियां को गोली मार दी। जख्मी लैश मियां को इलाज के लिए सुगौली सीएचसी लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे मोतिहारी रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मोतिहारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है।
read more: Lalitpur Crime: स्वयं के साथ लूट होने की सूचना देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जाने पूरा मामला..
आरोपी फरार बताये जा रहे हैं। घटना सुगौली थाना क्षेत्र के पजिअरवा गांव की है। महज दो कट्ठा घरारी के जमीन को लेकर गोली चलने की बात बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार लैश मियां का अपने भाई हसमुद्दीन मोतिहारी यां के साथ दो कट्ठा घरारी के जमीन का विवाद है। हालांकि,हसमुद्दीन मियां की मौत हो चुकी है। लैश मियां के भाई के बच्चे उस जमीन पर अपना दावा करते हैं। जबकि लैश मियां उस जमीन पर अपना कब्जा करना चाहते हैं। लैश मियां के भाई हसमुद्दीन को तीन पुत्र मुख्तार,हाकीम और ओहाब हैं।
इलाज के लिए मोतिहारी लाया
शनिवार को लैश का भतीजा ओहाब जमीन पर गया था। जहां लैश मियां अपने परिजनों के साथ ओहाब के साथ उलझ गए। शोरगुल सुनकर ओहाब के भाई भी आ गए। लेकिन लैश के परिवार के लोग भारी पड़ रहे थे और उनकी पिटाई करने की बात बतायी जा रही है। जिसके बाद ओहाब अपने घर में गया और गन लेकर बाहर निकला। फिर ओहाब ने लैश मियां पर फायर कर दिया। एक गोली लैश मियां के सीना पर दाहिने तरफ लगी है। गोली लगने के बाद लैश मियां जमीन पर गिर पड़े। जिन्हें इलाज के लिए मोतिहारी लाया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना के छानबीन में जुट गई है। सदर डीएसपी शेखर चौधरी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद में गोली चलने की बात बतायी जा रही है। जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। घटना की जांच की जा रही है।
read more: World Cancer Day पर जानें इस दिन का इतिहास और महत्व..