Tanishq Showroom Looted in Purnia: बिहार के पूर्णिया जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के लाइन बाजार में आज दिनदहाड़े तनिष्क ज्वेलर्स पर हथियारबंद सात डकैतों ने धावा बोलकर बड़ी लूटपाट की। डकैतों ने लगभग 2 करोड़ रुपए के हीरा और सोने के गहने लूट लिए। इस घटना के बाद पुलिस मुख्यालय ने डकैतों की सूचना देने वालों के लिए ₹3 लाख का इनाम घोषित किया है। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने जानकारी दी कि आज दोपहर 12:00 बजे सात डकैतों ने तनिष्क ज्वेलर्स पर हमला किया और बड़ी मात्रा में गहनों की लूट की।

उन्होंने यह भी बताया कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और ₹3 लाख का इनाम दिया जाएगा।पुलिस ने लूट की इस गंभीर घटना की जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस को दें
एसपी ने कहा कि आसपास के सभी जिलों के एसपी से भी सहयोग मांगा गया है। हर तरफ नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस सघनता से जांच कर रही है. सीसीटीवी में भी सातों अपराधियों की तस्वीर कैद हो गयी है. इसके आधार पर भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। लूट कांड में संलिप्त अपराधियों के विषय में यदि किसी व्यक्ति को जानकारी हो तो कृपया इस नम्बर पर सूचना देने का कष्ट करें मोबाइल नम्बर 8935980965।
Read more :Encounter in Kupwara:कुपवाड़ा में आतंकी हमला,1 जवान शहीद:मेजर समेत 4 जवान घायल…
फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर लगातार काम कर रही
वहीं डीआईजी विकास कुमार ने कहा कि एसटीएफ और कई थाना की पुलिस को भी लगाया गया है, साथ ही चारों जिले के एसपी भी अलर्ट किए गए है। जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया है. पूर्णिया शहर और जिला के सभी निकासी के रास्ते को सील कर दिया गया है। साथ ही सघन जांच की जा रही है।

वहीं फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर लगातार काम कर रही है. एसपी और डीआईजी खुद सारी कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग पूर्णिया को बदनाम करने की साजिश कर रहे है। लेकिन पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लेगी। बिहार में कानून से खिलवाड़ करने वालों की ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।
Read more :Encounter in Kupwara: आतंकियों और सुक्षाबलों के बीच मुठभेड़ ,3 जवान घायल,एक आतंकी ढेर
कई जगहों पर वांटेड थे

जानकारी के मुताबिक, ये सभी आरोपी बिहार और अन्य राज्यों की कई जगहों पर वांटेड थे तथा ज्वेलरी दुकान, ज्वेलरी बैंक में सोना लूट के संगठित अपराध में संलिप्त हैं। पकड़े गए आरोपियों में विकास झा इससे पहले बिहार और अन्य राज्यों की कई चर्चित घटनाओं जैसे हाजीपुर मुथुट फाइनेंस, बेगुसराय ज्वेलरी शॉप लूट, बंगाल में हुई एक बड़ी चोरी सहित कई मामलों का आरोपी था। जबकि मनीष कुमार उर्फ मनिया इन सभी घटनाओं सहित समस्तीपुर में एक डबल मर्डर केस में दो लाख का इनामी था।