- परिजन ने लगाया लापरवाही का आरोप
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शांत कराया मामला
- अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए कमेटी बनाई
लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। आशियाना स्थित लोकबंधु अस्पताल में शनिवार रात जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी है। जांच रिपोर्ट में लापरवाही उजागर हुई तो कार्रवाई होगी। वहीं परिजनों ने मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए तहरीर भी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सरोजनीनगर हाइडिल कॉलोनी की आरती (38) को प्रसव पीड़ा होने पर ससुरालवालों ने गत 24 नवंबर को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया था। भाई कुलदीप ने आरोप लगाया ससुरालीजन व स्टॉफ ने मिलकर पहले डिलीवरी समय से नहीं कराई। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। शनिवार दोपहर उसकी डिलीवरी कराई गई। बच्चे का वजन करीब साढ़े पांच किलो था।
Read More: टनल में 41 मजदूर फंसे, रेस्क्यू का 16वां दिन आज, हाथ नही लगी सफलता…
डिलवरी के बाद बिगड़ी हालत
डिलीवरी के कुछ ही देर बाद बच्चे की मौत हो गई। प्रसूता की हालत भी बिगडऩे लगी। डॉक्टरों ने जान बचाने के लिए उसे वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा। रात करीब साढ़े आठ बजे उसे मृत घोषित किया गया। जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। भाई ने पुलिस को तहरीर दी है।
अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर के मुताबिक इलाज में लापरवाही का आरोप बेबुनियाद है। मामले की जांच के लिए हाई पॉवर कमेटी गठित की गई है। जिसकी रिपोर्ट आने बाद आगे की कार्रवाई होगी।