iPhone 16 Series: दिग्गज टेक कंपनी Apple ने आज से अपने नए iPhone 16 Series की बिक्री शुरू कर दी है। ग्राहकों के बीच इस नए मॉडल को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला है। Apple ने 9 सितंबर को अपने खास इवेंट ‘इट्स ग्लो टाइम’ में iPhone 16 सीरीज को पेश किया, जिसमें कई नए AI फीचर्स शामिल हैं। जैसे ही बिक्री की घड़ी आई, मुंबई के बीकेसी स्थित Apple स्टोर के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। आधी रात से ही लोग स्टोर के सामने लाइन में खड़े नजर आए, और जब स्टोर खुला, तो भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
एक ग्राहक ने बताया, “मैं यहाँ 21 घंटे से खड़ा हूं, और मैं कतार में पहले नंबर पर हूं। प्रबंधन ने बहुत अच्छा काम किया है।” ऐसे ही अन्य ग्राहकों ने भी इस नए आईफोन के लिए अपने जुनून को साझा किया। पिछले साल के आईफोन के लॉन्च पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था, जब लोग घंटों इंतज़ार कर रहे थे।
iPhone 16 Series की कीमत और वेरिएंट्स
iPhone 16 की शुरुआती कीमत ₹79,900 है, जिसमें 128GB स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा, 256GB और 512GB वेरिएंट्स भी उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें क्रमशः ₹89,900 और ₹1,09,900 हैं। वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत ₹89,900 से शुरू होती है। इसके 256GB और 512GB वेरिएंट्स की कीमत ₹99,900 और ₹1,19,900 है।
iPhone 16 Series में चार मॉडल शामिल हैं: iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max। यह पहला मौका है जब Apple ने पुराने मॉडल की तुलना में नए मॉडल को कम दाम में लॉन्च किया है।
नए फीचर्स और तकनीकी की खासियतें

iPhone 16 में कई नए और बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं। इसके कैमरे को एक नए बटन के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा। यह नया कंट्रोल बटन कस्टमाइज करने योग्य है, जिससे उपयोगकर्ता इसे अपनी जरूरतों के अनुसार सेट कर सकते हैं। iPhone 16 में A18 बायोनिक चिपसेट है, जो बेहतर न्यूरल इंजन के साथ आता है।
iPhone 16 की स्क्रीन साइज 6.1 इंच और iPhone 16 Plus की 6.7 इंच है। दोनों मॉडलों में एक नया विजुअल इंटेलिजेंस फीचर है, जो कैमरे के लिए खास बनाया गया है। इसके साथ ही, iPhone 16 में दो रियर कैमरे हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। कैमरे से 4K60 वीडियो डॉल्बी विजन के साथ रिकॉर्ड किया जा सकता है।
iPhone 16 और iPhone 16 Plus अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक रंगों में उपलब्ध होंगे। इन दोनों मॉडलों में XDR OLED डिस्प्ले है, जिसमें पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। फोन को IP68 की रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखती है।
iPhone 16 Series का लोगों ने किया स्वागत

iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों में A18 चिपसेट और iOS 18 का सपोर्ट है। इसके साथ ही, दोनों फोन में एआई का सपोर्ट भी दिया गया है। पिछले साल के मॉडल की तुलना में इन नए मॉडलों में ग्राहकों को और भी ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी।
कुल मिलाकर, iPhone 16 Series ने लॉन्च होते ही ग्राहकों का दिल जीत लिया है। इसकी बिक्री को लेकर उमंग और उत्साह साफ दिखाई दे रहा है। Apple के प्रति ग्राहकों की दीवानगी और कंपनी के नवीनतम तकनीकी विकास ने इसे एक बार फिर से साबित कर दिया है कि Apple के उत्पादों की हमेशा एक विशेष पहचान होती है। अब देखना है कि इस नई सीरीज के साथ Apple कितनी सफलताएं हासिल करता है और ग्राहकों की प्रतिक्रिया क्या होती है।
Read more: UP: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कसा तंज, कहा-“जो क्रोधी होगा वो योगी कैसे हो सकता है?”