- केजीएमयू प्रशासन के साथ ही पुलिस और एसटीएफ भी रही एलर्ट
- सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न हुई परीक्षा
- 1200 पदों पर 134 परीक्षा केंन्द्र बनाए गए
लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
लखनऊ। केजीएमयू की नर्सिंग भर्ती परीक्षा रविवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। करीब 80 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। लखनऊ समेत पांच शहरों में बनाये गए परीक्षा केन्द्रों पर करीब 20 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। नर्सिंग आफीसर की परीक्षा केजीएमयू प्रशासन के साथ ही पुलिस और एसटीएफ की निगरानी में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई गड़बड़ी नहीं हुई।
1200 पदो पर होगी भर्ती

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि 1200 पदों के लिए लखनऊ समेत पांच शहर में 134 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। रविवार को लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज और नोएडा में एआई समेत कड़ी निगरानी में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र भीतर किसी भी प्रकार की वस्तु ले जाने छूट नहीं थी। जूते, जैकेट, अंगूठी, जंजीर व मंगलसूत्र आदि चीजें परीक्षा केंद्र के बाहर तलाशी के दौरान निकलवा दी गई। केजीएमयू प्रशासन ने परीक्षा से जुड़े दिशा निर्देश एडमिट कार्ड पर जारी किये थे। परीक्षा सुबह 11 से दोपहर एक बजे के बीच हुई। 63 हजार अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन किया था। जिसमें से करीब 50 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं। पांच हजार अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया।
Read More: सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए जानें क्या खाएं और क्या ना खाएं…
Read More: यूरिक एसिड को ऐसे करें कंट्रोल, शरीर को बना देता है रोगों का घर
परीक्षा केंन्द्रो पर लगे सीसीटीवी कैमरे
डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि परीक्षा की निगरानी के लिए केजीएमयू में कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया था। यहां से सभी केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी की गई। जल्द ही कॉपियों की जांच कर परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी आगे की जानकारी के लिए अभ्यर्थी केजीएमयू की वेबसाइट पर दी जाएगी।