सागर संवाददाता: आशु दुबे
Madhya Pradesh: बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह ने सुबह 10 बजे अपनी टू व्हीलर पर सवार होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बण्डा का निरीक्षण करने पहुंचे , निरीक्षण के दौरान एनआरसी कक्ष का स्टाफ अनुपस्थित था भर्ती मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा तो मरीज बोलो यहाँ पर हालत खराब है बंडा विधायक ने अस्पताल में दवाईयों का स्टाक देखा स्टाफ व डाक्टरों और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
read more: होटल मालिक ने की दिव्या पाहुजा की हत्या,अश्लील तस्वीरें लेकर करती थी ब्लैकमेल इसलिए रची साजिश
एक्सरा कक्ष में ताला लगा हुआ मिला
निरीक्षण के दौरान एक्सरा कक्ष में ताला लगा हुआ मिला। उपस्थिति रजिस्टर नहीं होने व अव्यवस्थाएं मिलने पर नाराजगी जताई। इसके अलावा बीएमओ कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में ताला लगा मिला। कार्यालय के बाहर बीईई बालाराम अहिरवार खडे मिले, तो उनसे पूछा कार्यालय खुलने का समय कितने बजे का है तो उन्होंने कहा 10.30 बजे का। विधायक बोले तो क्यों नही खुला ,चाबी मांगवाओ, ताला खुलवाने के बाद उपस्थिति रजिस्टर देखा तो , बीएमओ लगातार एक माह से गैरहाजिर दिखे।
विधायक का कहना है कि
मैने आज अस्पताल का निरीक्षण किया तो अव्यवस्थाएं देखने को मिली , अधिकांश स्टाफ अनुपस्थित था कुछ कक्षों में ताला लगा था , मौके पर हाजिरी रजिस्टर नही मिला , स्टाफ से पूछा तो उन्होंने बताया अभी नया नही बना , बीएमओ कार्यालय भी बंद था बाद में ताला खुलवाने के बाद हाजरी रजिस्टर देखा तो बीएमओ की एक माह की गैरहाजिरी डली थी।
read more: भारत में लॉन्च हुई Vivo X100 सीरीज, 50MP के तीन कैमरा ने लोगों को किया अकर्षित