Gwalior संवाददाता
Gwalior : ग्वालियर में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर से शहर की कानून व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दी है। ताजा मामला ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना इलाके के होटल भदावर इन का है। यहां होटल मालिक से होटल के कमरे को लेकर हुए विवाद के बाद ।दो बदमाशों ने चैलेंज देकर होटल संचालक मोहित सिकरवार और उसके मैनेजर विकास यादव पर देसी कट्टे से फायरिंग कर दी। इस फायरिंग की घटना में होटल संचालक और उसका मैनेजर कट्टा मिस होने से बाल- बाल बचे हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है ।इसके अलावा यह पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसमें बदमाश मन्नू कट्टा लहराते हुए फायरिंग करते हुए साफ दिखाई दे रहा है। जबकि उसका साथी सड़क किनारे खड़े रहकर वहां से भगाने के लिए तैयार खड़ा है।
Read more : 6 जिलों से अयोध्या धाम के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, योगी सरकार ने तय किया किराया..
जान से मारने की धमकी देकर चले गए..
ग्वालियर में बेखौफ बदमाश : होटल संचालक मोहित सिकरवार के अनुसार 2 दिन पहले बदमाश सुधांशु तोमर और मन्नू तोमर अपने कुछ साथियों के साथ ग्राहक बनकर होटल में आया था। उसने होटल में एक रूम बुक किया था। लेकिन रूम लेने के बाद होटल के कमरे में अचानक से उसके आधा दर्जन से अधिक साथी आ गए। कमरे में क्षमता से अधिक लोग होने पर होटल के स्टाफ ने उन्हें रोका टोका और रूम खाली करने का कहा। इस बात पर बदमाश सुधांशु और उसका साथी वहां से झगड़ा करके जान से मारने की धमकी देकर चले गए। उन्होंने रूम का पैसा भी नहीं चुकाया। कल रात बदमाश सुधांशु और मन्नू तोमर बदला लेने की नीयत से अपने साथी सुधांशु तोमर के साथ काली पल्सर पर सवार होकर होटल के बाहर आया।
Read more : प्राण प्रतिष्ठा से पहले ओवैसी का डबल अटैक बोले,’हुकूमत से नहीं डरो डरना है तो सिर्फ अल्लाह से डरो’
इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई..
उसने कट्टा लोड करके होटल के मैनेजर और मुझ पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करना शुरू कर दी। गनीमत रही की उसके देसी कट्टे का एक राउंड मिस हो गया। नहीं तो बड़ी घटना हो जाती। उसने दूसरी बार अपना देसी कट्टा फिर से लोड किया और होटल के मैनेजर विकास यादव की तरफ काउंटर पर फायर कर दिया। इस घटना में होटल का कांच टूटा और होटल का मैनेजर विकास यादव जैसे तैसे अपनी जान बचाने में कामयाब हुआ। इसकी शिकायत होटल के मालिक मोहित सिकरवार ने बहोड़ापुर थाना पुलिस से की है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। होटल का संचालक भयभीत है।
Read more : पिछले 10 वर्षों में भारत के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए: नीति आयोग
ग्वालियर में बेखौफ बदमाश ने कानून व्यवस्था को दी चुनौती
होटल मालिक की शिकायत पर पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पुलिस दोनों बदमाशों की सर गर्मी से तलाश कर रही है। दोनों बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद भूमिगत हो गए हैं। कट्टे से सरेआम फायरिंग करने वाला बदमाश मन्नू पहले भी कई संगीन वारदातों में शामिल रहा है। ग्वालियर में आए दिन इस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही है जहां बदमाश कानून व्यवस्था को चुनौती देकर शहर के अमन चैन और शांति को भंग करने से बाज नहीं आ रहे।