गाजियाबाद संवाददाता: प्रवीन मिश्रा
- कॉलेज की खिड़कियों से करते थे किशोरियों पर टिप्पणी
- खिड़कियां बंद करके स्कूल प्रशासन ने बनाए थे रोशनदान
Ghaziabad: गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के चिरोड़ी में स्थित विजय सिंह पथिक इंटर कॉलेज के रोशनदानों पर पत्थरबाजी करके उनको तोड़ दिया गया। कॉलेज के प्रशासन का आरोप है कि पहले क्लास में खिड़कियां थी, जिससे आने-जाने वाले कुछ लड़के लड़कियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते थे। जिसके चलते खिड़कियां बंद करके ऊपर रोशनदान बनाए गए थे। स्कूल प्रशासन के मुताबिक ना सिर्फ रोशनदान तोड़ा गया है बल्कि सोलर सिस्टम भी पत्थर बाजी करके तोड़ दिया है। वहीं पुलिस के मुताबिक इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले के एक बालिक और एक नाबालिक आरोपी को पकड़ा गया है।
read more: बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने एटा का किया दौरा
रोशनदान टूटे बल्कि सोलर सिस्टम भी टूट गया
विजय सिंह पथिक इंटर कॉलेज के संचालक मुनीष बताते हैं की उनका कॉलेज की क्लासेस सड़क किनारे पड़ती हैं। सड़क से गुजरने वाले कुछ युवक क्लास में पढ़ रही छात्रों पर टिप्पणी किया करते थे। जिसको लेकर खिड़कियां बंद कर दी गई और उनकी जगह ऊपर रोशनदान बना दिए। उसके बाद इन मनचलों ने रोशनदानों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस पत्थरबाजी में ना सिर्फ रोशनदान टूटे बल्कि सोलर सिस्टम भी टूट गया। मुनीष के मुताबिक इस बारे में पहले भी पुलिस को शिकायत की गई और मंगलवार की घटना के बाद दोबारा शिकायत दी गई है।
शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज
इस मामले में थाना लोनी प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया की स्कूल की तरफ से दी गई शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपी चिन्हित किया जा रहे हैं। इस मामले में एक बालिक और एक नाबालिक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
read more: कार सवार बदमाशों ने चिकित्सक को हथियारों के बल पर लूटा