Aligarh Crime News Update : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर से एक बड़ी खबर सामने आई है।जहां गोली लगने से घायल एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई है। यह घटना छह दिन पहले हुई थी, जब हमलावरों ने एएमयू परिसर में घुसकर कर्मचारी को गोली मार दी थी।मृतक कर्मचारी नदीम, जो मेडिकल कॉलोनी स्थित क्वार्टर संख्या डी-71 में अपने छोटे भाई कलीम के साथ रहते थे, मंगलवार की सुबह अपने दफ्तर जा रहे थे।

सवा नौ बजे के आसपास, जब वे मेडिकल कॉलोनी सर्किल के पास गुलिस्तान-ए-सैयद चौराहे पर पहुंचे, तो पहले से घात लगाए बैठे आरोपितों ने उन पर फायरिंग कर दी।इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पूरे एएमयू परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
Read more :Coaching Center के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत,UPSC छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी
पत्नी ने दर्ज कराया था केस

वहीं नदीम की पत्नी ने तालिब, इसका मामा मामू उर्फ सरताज, जाकिर नगर के रहीम, जुनैद व अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में मुकदमेबाजी को लेकर फायरिंग की गई थी। रविवार को नदीम की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
Read more :Udaipur में सड़क किनारे खड़े युवकों को तेज रफ्तार बोलेरो ने कुचला, 4 की मौत..
स्वजन ने सुरक्षा की मांग की है
एएमयू परिसर में दो कर्मचारियों पर हमला करने के एक और आरोपित को पुलिस ने शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया। वहीं, स्वजन ने सुरक्षा की मांग की है।
Read more :Niti Aayog की बैठक को लेकर CM ममता के आरोप के बाद सियासत शुरू, जीतन राम मांझी ने कहा..
क्या है मामला?
घटनाक्रम के अनुसार, रोजाना की तरह सुबह नौ बजे दोनों भाई घर से स्कूटी पर ड्यूटी के लिए निकले। कलीम स्कूटी चला रहे थे, जबकि नदीम पीछे बैठे थे। जैसे ही वह मेडिकल कॉलोनी से कुछ आगे मिंटोई चौराहे पर पहुंचे।तभी घात लगाए बाइक सवार हमलावरों ने दोनों पर फायरिंग कर दी।

हालांकि निशाना नदीम को बनाया गया। पीछे से चली एक गोली नदीम के कमर के रास्ते पेट में घुस गई। दूसरी गोली कलीम के सिर को जख्मी करते हुए निकल गई। एकाएक तीन-चार राउंड फायर होने से परिसर में मौजूद एएमयू सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए। घेराबंदी कर दो हमलावरों को पकड़ लिया। आनन-फानन घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज लाया गया।