Ram Mandir Pran Pratishtha: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ एवं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज भारत एवं नेपाल के उच्चाधिकारियों की कोऑर्डिनेशन कमेटी की एक बैठक महाराजगंज जनपद के सोनौली सीमा से सटे नेपाल के भैरहवा में आयोजित की गई। जिसमें भारत के महराजगंज व सिद्धार्थनगर जनपद एवं नेपाल के रूपंदेही, कपिलवस्तु एवं नवलपरासी जिले के प्रशासन, पुलिस एवं विभिन्न सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों ने हिस्सा लिया।
बैठक के दौरान सीमा की सुरक्षा, अपराधियों पर रोकथाम सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कई बातों पर सहमति बनी और सूचनाओं के आदान-प्रदान के जरिए सीमा की सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर एक दूसरे का सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई गई।
Read more : UP के बाद अब इस राज्य में भी रहेंगे प्राण प्रतिष्ठा के दिन स्कूल-कॉलेज बंद..
बॉर्डर के सुरक्षा मुद्दे पर चर्चा हुई..
महराजगंज के जनपद जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि बैठक का मुख्य मुद्दा बॉर्डर क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। सुरक्षा को लेकर नेपाल के अधिकारियों ने पूरा सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई है।
वहीँ नेपाल के रूपंदेही जिले के जिलाधिकारी गणेश अर्याल ने बताया कि बैठक का मुख्य मुद्दा बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा व अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाना था इसके साथ ही अयोध्या में आयोजित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बॉर्डर के सुरक्षा मुद्दे पर चर्चा हुई। जिसमें दोनों देशों के सुरक्षा निकाय मिलकर बॉर्डर क्षेत्र में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर प्रतिबद्धता जताई गई।