Meera Manjhi: पीएम मोदी के अयोध्या दौरे के बाद से ही मीरा मांझी का नाम पूरे देश में काफी सुर्खियों में चल रहा है। वजह है पीएम मोदी का रामघाट में स्थित इनके घर जाना और चाय पीना। मीरा मांझी ने पीएम मोदी से अपने पति को नौकरी देने का आग्रह किया है। नए साल के अवसर पर पीएम मोदी ने मीरा मांझी और उनके पूरे परिवार को चिट्ठी लिखकर नए साल की बधाई दी थी। बधाई पत्र के साथ पीएम मोदी ने उपहार भी भेजे थे।
read more: पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया अपना हवस का शिकार..
पीएम मोदी मीरा ने पति की नौकरी के लिए विनती की
30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या के दौरे पर थे, उस दौरान पीएम मोदी मीरा मांझी के घर गए थे। जिसके बाद मीरा मांझी ने पीएम मोदी से अपने पति की नौकरी के लिए विनती की है। मीरा मांझी का कहना है कि वह चाहती हैं कि उनके बच्चों का भविष्य अच्छा बने इसलिए उनके पति को नौकरी मिल जाए। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी की ओर से भेजे गए गिफ्ट में बच्चों का बैग, पेंसिल, टिफिन यही सब था। मैं उनको धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने हमारे बच्चों को इतना कुछ दिया। अब बस उनसे यही विनती है कि हमारे पति को कहीं भी छोटी-मोटी नौकरी दे दें कि आगे चलकर हमारे बच्चों के लिए उनका भविष्य सुधर जाए। बस मैं यही उनसे कहना चाहती हूं कि हमारे बच्चों का आगे चलकर भविष्य अच्छा बन जाए।’
पीएम मोदी ने बधाई संदेश में क्या लिखा?
बता दे कि पीएम मोदी ने जो बधाई संदेश भेजा था उसमें पीएम मोदी ने मीरा मांझी को नए साल 2024 की शुभकामनाएं दीं और कहा, ‘प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आप व आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात और आपके द्वारा बनाई गई चाय पीकर बहुत प्रसन्नता हुई। अयोध्या से आने के बाद मैंने कई टीवी चैनलों पर आपका इंटरव्यू देखा. उनमें आपका व परिवार के अन्य सदस्यों का आत्मविश्वास और जितने सरल व सहज ढंग से आप लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया वह देखकर अच्छा लगा।’
पीएम मोदी ने आगे लिखा कि आपका उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बनना एक आंकड़ा भर नहीं है, बल्कि मैं इसे करोड़ों देशवासियों के बड़े-बड़े सपनों व संकल्पों के पूर्ण होने की एक कड़ी के रूप में देखता हूं।