मथुरा संवाददाता: प्रताप सिंह
- राधाकुण्ड परिक्रमा जनसुविधा के सामने की घटना, बस चालक फरार
गोवर्धन: रोडवेज बस चालक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसमें ई-रिक्शा चालक समेत चार सवारी घायल, दो की हालत गंभीर है। बस चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी गोवर्धन भिजवाया है। जहां पर उन सभी की उपचार चल रहा है।
read more: पेंशन के पैसे न देने पर पिता के साथ मिलकर बहू ने ली सास की जान..
बस चालक ने ई-रिक्शा में टक्कर मारी
गिरीराजपुर मार्ग में चार पहिया व बड़े वाहन प्रतिबंध के बावजूद भी बुधवार को रोडवेज बस चालक राधाकुण्ड परिक्रमा मार्ग से गोवर्धन बस को ले जा रहा था। उज्जवल ब्रज जनसुविधा केंद्र के सामने अनियंत्रित बस चालक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा आगे से पूरी तरह से टूट गया और चालक विष्णु पुत्र राधेश्याम निवासी मुड़सेरस समेत तीन सवारी ईश्वर सिंह, शकुंतला, सीमा घायल हो गए। घटना स्थल पर पहुंची राधाकुण्ड चौकी पुलिस ने घायलों को सीएचसी गोवर्धन भेज दिया। बस चालक मौके से फरार हो गया। जिसमें विष्णु, ईश्वर सिंह की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया।
बस में टक्कर होने से चार लोग घायल
वहीं स्थानीय निवासी भोला डूबे ने बताया की रोडवेज बस ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी है जिसमें बैठी सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है। सीएचसी डॉ. ललित ने बताया की रोड़वेज बस में टक्कर होने से चार लोग घायल हुए हैं. दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया।
read more: इस दिन से शुरू होगा माघ मेला, यहां जानें गंगा स्नान की तिथियां..