बिजनौर संवाददाता-शकीलअहमद
बिजनौर के ताजपुर में आज एक और विवाहित दहेज लोभियों की बली चढ़ गई ससुराल पक्ष के लोगों पर मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सील करके पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भिजवा दिया है। घटना के बाद पुलिस मौत का राज तलाशने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। साथ ही घटना के हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है।
5 लाख की डिमांड पूरी न होने के एवज…
दरअसल बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के गांव मंझेडा सकरु निवासी नसीम अहमद की पुत्री फरहीन परवीन का विवाह लगभग 2 वर्ष पूर्व नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव राजा के ताजपुर निवासी शहजाद अहमद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ था। मृतिका फरहीन के पिता ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि फरहीन के ससुराल पक्ष के लोग लगातार उसे दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित कर रहे थे। शुरुआती दौर में ससुराल पास के लोगों ने अपाचे गाड़ी की मांग की तो उन्होंने ससुरालयों को अपाचे गाड़ी दे दी लेकिन उसके बाद भी दहेज लोभियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने 5 लाख की डिमांड कर डाली 5 लाख की डिमांड पूरी न होने के एवज में ससुराल पक्ष के लोगों ने फरहीन परवीन को मौत के घाट उतार दिया।
मृतिका फरहीन के मामा सरफराज सिद्दीकी ने बताया कि फरहीन की मौत की खबर हमें उसकी ससुराल पक्ष के पड़ोसियों द्वारा मिली इसके बाद मौके पर जाकर देखा तो फरहीन मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।
घटना के बाद पुलिस के आला अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया उधर मृतिका फरहीन परवीन के पिता नसीम अहमद ने ससुराल पक्ष के 7 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है फिलहाल घटना के हर पहलू पर पुलिस फरहीन परवीन की मौत का राज तलाशने के लिए बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। खैर फरहीन परवीन की मौत का राज तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुल पाएगा।