Moscow News : रूस की राजधानी मॉस्को से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां क्रोकस सिटी हॉल पर हुए आतंकी हमले में मरने वाले लोगों की संख्या 60 हो गई है। बताया जा रहा है कि आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, तो वहीं 145 से ज्यादा लोग घायल हैं।वहीं अगर हम हमला की बात करें तो ये हमला शुक्रवार शाम (22 मार्च) को हुआ। इसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (IS) ने ली है। सेना जैसी वर्दी पहने 5 आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं और बम फेंके।
Read more : CSK ने किया धमाकेदार जीत से टूर्नामेंट का शरुआत,RCB को 6 विकेट से हराया
PM मोदी ने जताया दुख
वहीं इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा- “हम मॉस्को में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। दुख की इस घड़ी में भारत, रूस की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।”
Read more : CM Kejriwal की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
“हमला करने के बाद हमारे लड़ाके मौके से भाग निकले”
इस घटना के बारें में आतंकी संगठन IS ने बयान जारी किया, जिसमें उन्होनें कहा- ”इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने रूस की राजधानी मॉस्को के बाहरी इलाके क्रास्नोगोर्स्क शहर में ईसाइयों की एक बड़ी सभा पर हमला किया, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और घायल हो गए और उनके सुरक्षित रूप से अपने ठिकानों पर लौटने से पहले उस जगह पर भारी तबाही हुई। हमला करने के बाद हमारे लड़ाके मौके से भाग निकले।”
Read more : 2 दिन के दौरे पर भूटान पहुंचे PM मोदी,द्विपक्षीय मामलों समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
“समेंट में फंसे 100 लोगों का रेस्क्यू किया”
आपको बता दें कि रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने कहा कि-” धमाकों के कारण हॉल में आग लग गई। मौके पर पहुंचे स्पेशल फोर्स, पुलिस, दंगा रोधी टीमों ने बेसमेंट में फंसे 100 लोगों का रेस्क्यू किया। 70 से ज्यादा एम्बुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां स्पेशल फोर्स हॉल में दाखिल हुई। किसी भी आतंकी के मारे जाने या पकड़े जाने की खबर नहीं है। वहीं, पुलिस ने इस आतंकवादी हमले की जांच शुरू कर दी है।