IND vs AFG 3rd T20I Match: भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच आज यानि 17 जनवरी को 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आज भारत और अफगानिस्तान के बीच टीम T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला है। सबसे खास बात यह है कि दोनो देशों के बीच यह पहली द्विपक्षीय T20 सीरीज होगी। जो कि बहुत ही ज्यादा दिलचस्प होने वाली है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय टीम को इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है, इससे पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज भी है।
Read more : Bigg Boss 17 में “Kiss” को लेकर झगड़े अंकिता और विक्की..
Read more :निजी मकान में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने किया खुलसा,5 महिला को कराया गया मुक्त…
कैसी होगी चिन्नास्वामी की पिच?
वहीं बेंगलुरु की एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बल्लेबाजों के लिए आईपीएल में स्वर्ग माना जाता है। यहां किस भी स्कोर सेफ नहीं माना जाता। लेकिन टी20 इंटरनेशनल में स्थिति अलग है। इस मैदान पर अभी तक 9 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं और सिर्फ एक ही बार कोई टीम 200 से ज्यादा रन बना पाई है। दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबले में यहां भारतीय टीम ने 160 का स्कोर डिफेंड कर लिया था।
Read more : दुकान खोलने जा रहे हनी शहद व्यापारी पर जानलेवा हमला..
बल्लेबाजी होगी आसान..
इस सीरीज के ट्रेंड को देखते हुए तीसरे टी20 में पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो सकती है।वहीं पेस गेंदबाजों के लिए भले ही मदद हो लेकिन स्पिनर के लिए शायद ही कुछ हो। लेकिन ऐसे में बड़े स्कोर बना सकते हैं। भारतीय टीम के बल्लेबाज लय में चल रहे हैं। पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हुई तो अफगानिस्तान के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी।
Read more : Shankaracharya के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से इनकार पर CM योगी का बड़ा बयान, कहा..
सीरीज के लिए भारत और अफगानिस्तान की टीमें..
Indian team: Rohit Sharma (captain), Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli, Tilak Verma, Rinku Singh, Jitesh Sharma (wicketkeeper), Sanju Samson (wicketkeeper), Shivam Dubey, Washington Sundar, Axar Patel, Ravi Bishnoi, Kuldeep Yadav, Arshdeep Singh. , Avesh Khan and Mukesh Kumar।
Afghanistan team: Ibrahim Zadran (captain), Rahmanullah Gurbaz (wicketkeeper), Ikram Alikhil (wicketkeeper), Hazratullah Zazai, Rahmat Shah, Najibullah Zadran, Mohammad Nabi, Karim Janat, Azmatullah Umarzai, Sharafuddin Ashraf, Mujeeb-ur-Rehman, Fazalhaq Farooqui. , Farid Ahmed, Naveen-ul-Haq, Noor Ahmed, Mohammad Salim, Qais Ahmed और Gulbadin Naib।