Lok Sabha Election: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश की राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में इन दिनों सक्रियता दिखाती दिख रही हैं और चुनाव से पहले राजनीति में कयासों का बाजार भी इन दिनों गर्म है। इसी कड़ी में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और तीनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। इस मुलाकात को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि,बिहार की लोकसभा सीट शेयरिंग को लेकर इन तीनों नेताओं के बीच बातचीत हुई होगी।
read more: महाकाल मंदिर में तैयार किए गए पांच लाख लड्डुओं का ट्रक Ayodhya के लिए रवाना
मीडिया ने किया सवाल
राजद मुखिया लालू यादव और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सीएम नीतीश कुमार के साथ हुई मुलाकात होने के बाद जब मीडिया ने पूर्व सीएम लालू यादव से सवाल किया तो उन्होंने मीडिया के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद इसके कयास लगाए जाने लगे कि,तीनों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात हुई होगी।
बिहार में राजनीतिक समीकरण बदलता हुआ दिख रहा
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि,नीतीश जी हमारे सीएम हैं और हम उपमुख्यमंत्री हैं. इसलिए सरकार के कामकाज को लेकर तो सीएम से मुलाकात करना ही होता है।आपको बता दें कि,नीतीश कुमार और लालू यादव के एक साथ आ जाने से बिहार में इनका वोट शेयरिंग बीजेपी के मुकाबले ज्यादा है,ऐसे में बीजेपी के लिए बिहार में बड़ी चुनौती दिख रही है। वहीं बीजेपी ने भी बिहार के अपने सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है।
बिहार में राजनीति कब किस तरफ करवट ले इसका कोई अंदाजा नही लगा सकता। अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच कोई बातचीत तो नहीं हुई, इसकी भी आशंका जताई जा रही है.आखिर शाह ने उन्हें क्या ऑफर दिया होगा, सीएम नीतीश कुमार से जुड़ी खबरों को लेकर इसकी चर्चा तेज हो गई है.ऐसे में तीनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात से बिहार में राजनीतिक समीकरण बदलता हुआ दिख रहा है,अभी कुछ ही दिन पहले इन तीनों नेताओं की मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर भी हुई थी।
मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा
जानकारी के मुताबिक राजद प्रमुख लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात 15 जनवरी को राबड़ी देवी के आवास पर मकर संक्रांति के मौके पर हुई थी.जिसे राजनीतिक नजरिए से नहीं देखा जा रहा था,लेकिन इससे पहले लालू यादव और सीएम नीतीश के बीच तीन महीनों तक मुलाकात नहीं हुई थी.जिससे ये कयास लगाया जा रहा था कि,दोनों नेताओं के बीच आपसी रिश्ते कुछ ठीक नहीं हैं। कहा ये भी जा रहा कि,सीएम नीतीश की इच्छा है सीटों का बंटवारा जल्द से जल्द कर लेना चाहिए।बिहार के ये दोनों राजनीतिक दल इंडिया एलायंस का हिस्सा हैं।
read more: 22 जनवरी को राम लला के लिए बने भोग में Pakistan से आई इस खास चीज का होगा इस्तेमाल…