मऊ संवाददाता- कमलेश पाल
रामपुर थाना क्षेत्र के नेमडाड़ चट्टी पर मंगलवार की शाम लगभग छः बजे उस समय अफरातफरी मच गया जब एक शिकायतकर्ता कार्डधारक को दबंग कोटेदार मारने पीटने लगा । और वही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। चीखपुकार सुनकर मौके पर तमाम लोग जमा हो गये और कोटेदार के चंगुल से शिकायतकर्ता को छुड़ाया। बता दे कि नेमडाड़ स्थित सस्ते गल्ले की दुकान का संचालन खुशबू स्वयं सहायता समूह द्वारा किया जाता है तथा खाद्यान्न का वितरण समूह की एक महिला के पति द्वारा किया जाता है।
शिकायतकर्ता की चीखपुकार सुनकर मौके पर तमाम लोग…
ग्रामीण राजबंशी,महताब आलम,नईमुद्दीन आदि ने दो दिन पूर्व कोटे के खिलाफ एक यूनिट राशन कम देने,अंगूठा लगाने के बाद खाद्यान्न न देने एवं शिकायत करने पर फौजदारी आमादा होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को शपथ पत्र के साथ पत्रक भेज कर कोटे के जांच की मांग किया था जो समूह के महिला सदस्य के पति को नागवार गुजरा और सोमवार की देर शाम नेमडाड़ चट्टी पहुँचा और शिकायतकर्ता राजबंशी पुत्र मूरत को माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारने पीटने लगा जिस से चट्टी पर अफरातफरी मच गया। शिकायतकर्ता की चीखपुकार सुनकर मौके पर तमाम लोग जमा हो गये।
शिकायतकर्ता को उस के चंगुल से छुड़ाया।तदोपरांत पीड़ित शिकायतकर्ता रामपुर थाना पहुँचा और तहरीर देते हुए जान माल की सुरक्षा के साथ कार्रवाई की मांग किया है। इस बाबत थाना प्रभारी जगदीश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिली है जांच कर विधिक कार्रवाई किया जाएगा।