Lok Sabha Election2023: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर BJP ने अपने कमर पहले से ही कस ली है, इसके साथ ही अपनी रणनीति भी तैयार की है। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के पहले गांव- गांव जाने की तैयारी में है, बीजेपी इस दौरान ग्रामीण वोटरों के घर दस्तक देगी। वहीं 2024 के लिए BJP का ‘हर गांव चलो’ अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 1 लाख 40 हजार गांवों में सीधी दस्तक देगी। इस योजनाओं के बारें में चौपाल लगाकर जानकारी दी जाएगी।वहीं ये अभियान जनवरी के आखिरी सप्ताह में शुरू होगा, और ये हर दिन 5 से 8 तक गांवों में पहुंचेगी।
Read more : IND vs AFG का आखिरी टी20 मैच आज,कैसी होगी पिच?
1 लाख 40 हजार गांव में दस्तक..
बता दें कि हर गांव चलो अभियान 40 दिन लंबा होगा और इसके जरिए देशभर के करीब 1 लाख 40 हजार गांव कवर किए जाए हैं, हर गांव चलो अभियान के जरिए बीजेपी नेता गांव-गांव जाकर लोगों से सीधे संपर्क करेंगे। दरअसल हर गांव चलो अभियान के तहत बीजेपी नेता गांव-गांव में जाएंगे और वहां चौपाल लगाएंगे, इस चौपाल के जरिए वह केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को देंगे, इसके अलावा, वह गांव के लोगों से सुझाव भी लेंगे कि सरकार और क्या उनके लिए कर सकती है।
Read more : WhatsApp पर अब अलग-अलग स्टाइल से कर सकेंगे चैटिंग..
जनवरी के आखिर से मार्च के पहले हफ्ते तक चलेगा..
वहीं यह अभियान जनवरी के आखिर से मार्च के पहले हफ्ते तक चलेगा, इस अभियान के जरिए देशभर में 1 लाख 40 हजार गांवों की परिक्रमा बीजेपी करेगी और ग्रामीण वोटरों के घर दस्तक देगी, हर जिले में रोजाना 5 से 8 गावों की परिक्रमा बीजेपी करेगी, इसमें लाभार्थियों के साथ सीधे संपर्क किया जाएगा और पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को बताया जाएगा।