Madhya Pradesh: केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के प्रावधान के खिलाफ सड़कों पर उतरे ड्राइवरों की वजह से चक्का जाम होने से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा.बीते दो दिन में अलग-अलग राज्यों में ड्राइवरों की हड़ताल की वजह से पेट्रोल पंप से लेकर आम दिनचर्या में शामिल होने वाली वस्तुओं के लिए सभी को परेशानी उठानी पड़ी.केंद्र सरकार ने भारतीय दंड संहिता और भारतीय न्याय संहिता में प्रावधान करते हुए कहा था कि,लापरवाही से गाड़ी चलाने पर सड़क दुर्घटना कर भागने पर चालक को अधिकतम 10 साल की सजा या 7 लाख रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है इसके विरोध में देश के अलग-अलग राज्यों में ड्राइवरों ने विरोध प्रदर्शन किया था।
read more: सड़क दुर्घटनाओं पर एक्शन में योगी सरकार,18 वर्ष से कम आयु वालों के वाहन चलाने पर रोक
सीएम ने डीएम किशोर कन्याल को पद से हटाया
इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के शाजापुर में ड्राइवरों से उनकी औकात पूछने वाले जिला कलेक्टर पर गाज गिर गई.मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसका स्वत: संज्ञान लेते हुए डीएम को पद से हटा दिया है.दरअसल ट्रक ड्राइवरों के साथ एक मीटिंग में डीएम किशोर कन्याल ने ड्राइवर से कहा था….क्या कर लोगे तुम….क्या औकात है तुम्हारी?इसका एक वीडियो भी सामने आया था।
वायरल वीडियो के बाद हुई कार्रवाई
वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद सीएम मोहन यादव ने डीएम पर कार्रवाई करते हुए उन्हें शाजापुर कलेक्टर के पद से हटा दिया है.सीएम ने कलेक्टर पर कार्रवाई के दौरान कहा कि,ये सरकार गरीबों की सरकार है,सभ के काम का सम्मान होना चाहिए,हम लगातार गरीबों की सेवा कर रहे हैं.सीएम ने आगे कहा,मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार मे बर्दाश्त नहीं…मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है.अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें।
डीएम किशोर कन्याल ने मांगी माफी
वीडियो वायरल होने और सीएम मोहन यादव की ओर से की गई कार्रवाई पर डीएम किशोर कन्याल ने अपनी सफाई में बताया कि,उनका उद्देश्य किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं बल्कि मीटिंग के दौरान वो शख्स बार-बार किसी हद तक जाने की बात कह रहा था इसलिए उसे कड़े शब्दों में समझाना पड़ा.मैं वहां किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था अगर मेरी कही हुई बात से किसी को ठेस पहुंची तो उसके लिए मैं माफी मांगता हूं
read more: खाली पेट से हेल्थ पर पड़ेगा बुरा असर अगर खाई ये चीजें….