“हमलों का जवाब कैसे दिया जाए ये देश तय करेंगा”
Iran-Israel War:ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में सहयोगी देशों की ओर से संयम बरतने की अपील को खारिज करते हुए कहा था कि, उनका देश ये तय करेगा कि ईरान की ओर से किए गए हमलों का जवाब कैसे दिया जाए. आगे नेतन्याहू ने कहा कि, ‘‘मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, हम अपने निर्णय स्वयं लेंगे. इजराइल अपनी रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वो करेगा.’’
Read More:‘अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता’ यूपी दौरे पर बोले पीएम मोदी
ईरान ने भी किया था हमला
बता दे कि, इससे पहले 14 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर 300 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन्स से हमला किया था. इस दौरान ईरान ने इजराइल के नेवातिम एयरबेस को टारगेट किया था, जहां काफी कुछ नुकसान भी हुआ था.
Read More:वोटिंग के साथ शुरु हो गया आरोपों का सिलसिला!सपा ने मतदान प्रभावित करने का लगाया आरोप
ऐसे शुरू हुई जंग
दरअसल, एक अप्रैल को हुए सीरिया की राजधानी दमिश्मक में स्थित उसके राजनयिक परिसर पर हमले का संदेह ईरान ने इजराइल पर जताया था, जिसमें ईरानी इस्लामिक रिवल्यूशनरी गार्ड के 1 वरिष्ठ जनरल सहित 7 सदस्यों की मौत हो गई थी. जिसके बाद ईरान ने इस हमले पर जवाबी कार्यवाही करते हुए पहली बार अपनी जमीन से इजराइल पर सीधे तौर पर हमला किया था.
Read More:फिर बढ़ी हार्दिक पांड्या की मुश्किलें, BCCI ने लगाया 12 लाख रुपये का जुर्माना..
भारत की भी सामने आई प्रतिक्रिया
भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इस बात पर जोर दिया कि पश्चिम एशिया में स्थिरता जरूरी है, क्योंकि वहां करीब एक करोड़ भारतीय नागरिक रहते हैं. जयशंकर कहा कि, “हमारा वाणिज्यिक नौवहन का एक बड़ा हिस्सा इसी क्षेत्र से होकर गुजरता है और तेल भी वहीं से आता है. ये एक बेहद संवेदनशील क्षेत्र है; इसलिए जब इस तरह की तनाव और शत्रुता होती है तो हम बहुत चिंतित होते हैं. हमारा प्रयास दोनों को संयमित करने का होता है.”
Read More:AAP सांसद संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर BJP पर CM केजरीवाल को मारने की साजिश का लगाया आरोप