IPL 2024:आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियन्स की कमान संभाल रहे हार्दिक पंड्या को भले ही कल के मुकाबलें में पंजाब के खिलाफ 9 रनों से जीत मिली है बावजूद इसके उनकी मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही है. दरअसल, गुरूवार को खेले गए पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबलें में मुंबई की स्लोओवर रेट गेंदबाजी के चलते हार्दिक पांड्या पर BCCI ने 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसको लेकर BCCI ने एक प्रेस रिलीज करते हुए कहा कि,’आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत पहली बार उनकी टीम (मुंबई इंडियंस) का इस सीजन का पहला ऑफेंस था, इसलिए पंड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.’
Read More:चुनाव से पहले सेंध लगाने की तैयारी! BKU के गुट ने BJP को दिया झटका,सपा का किया समर्थ
इन कप्तानों को भी मिली जुर्मानें की सजा

बता दे कि, हार्दिक पांड्या से पहले आईपीएल में स्लोओवर रेट के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर पर भी 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 12 लाख का जुर्माना लगा था. इसके साथ ही दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को भी BCCI द्वारा 24 लाख का जुर्माना अभी तक लग चुका है. वही, BCCI के इस जुर्माने से गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन भी बच नही पाएं है.
Read More:21 राज्यों में मतगणना..बंगाल में बवाल..देखें सुबह 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत…
कैसे ऋषभ पंत पर लगा 24लाख रुपय का जुर्माना?

दरअसल, 3 अप्रैल को खेले गए दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइटराईडर्स के बीच मुकाबले में दिल्ली ने दूसरी बार स्लोओवर रेट से गेंदबाजी की थी. इसी वजह से ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा नुकसान हुआ था. पंत पर ₹24 लाख का जुर्माना लगाया गया, इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI के अन्य सदस्यों पर (₹6 लाख या उनकी मैच फीस का 25%, जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया था. दिल्ली ने कोलकाता के साथ खेले गए मुकाबले से पहले चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में भी ओवर रेट की थी. जिसके कारण पंत को 12 लाख रुपए का जुर्माना लग चुका था.
Read More:वोटिंग के साथ शुरु हो गया आरोपों का सिलसिला!सपा ने मतदान प्रभावित करने का लगाया आरोप
कैसे लगता है स्लोओवर रेट में फाइन?

बता दें कि, आईपीएल में हर टीम को एक ओवर खत्म करने के लिए पूरे 4 मिनट मिलते है. जिसके चलते टीम को एक इनिंग 1घंटे 20 मिनट में खत्म करने होते है. वही, अगर कोई टीम इससे ज्यादा समय लेती है तो उसे स्लोओवर रेट का दोषी पाया जाता है. ऐसे में अगर टीम पहली बार स्लोओवर रेट की दोषी पाई जाती है तो उस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है और दूसरी बार कप्तान पर 24 लाख रुपये और टीम के सदस्यों पर ₹6 लाख या उनकी मैच फीस का 25%, जो भी कम हो, उसके तहत जुर्माना लगता है. तीसरी बार कप्तान पर एक मैच का बैन लगा दिया जाता है.
Read More:102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी,RSS प्रमुख से लगाकर इन दिग्गजों ने डाला वोट..देखें किसने क्या कहा ?