हरदोई संवाददाता : Arvind Tiwari
- अवैध तमंचे कारतूस और बाइक बरामद
हरदोई : यूपी के हरदोई में पुलिस ने व्यापारी अपहरण कांड के सूत्रधार 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान साथी समेत गिरफ्तार किया है।दरअसल वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बदमाशों के किसी वारदात को अंजाम दिए जाने की सूचना मिली थी।जिस पर पुलिस ने इनकी घेराबंदी की बाइक सवार बदमाशों को रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।पुलिस की जवाबी फायरिंग में व्यापारी अपहरण कांड का सूत्रधार मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके साथी को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी गिरने से घायल हुए हैं।पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि घायल पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार दिया गया है।
Read more : PM मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद ट्रेंड कर रहा #BoycottMaldives…
रास्ते पर बदमाशों की गिरफ्तारी..
हरदोई जिले की थाना पिहानी पुलिस और एसओजी टीम ने पाली थाना क्षेत्र के बारी गांव के रहने वाले कपड़ा कारोबारी रामजी मिश्रा अपहरण कांड के सूत्रधार रविकांत मिश्रा को उसके साथी शाहजहांपुर के रहने वाले ओमप्रकाश के साथ मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।पुलिस के मुताबिक थाना पिहानी पुलिस और एसओजी टीम शाहजहांपुर – सीतापुर मार्ग पर जहानीखेड़ा तिराहा पर चेकिंग अभियान चला रही थी।इस दौरान पुलिस को बदमाशों के किसी वारदात को अंजाम दिए जाने की सूचना मिली थी।जिस पर पुलिस ने जहानीखेड़ा से रेलवे पुल के निकट जाने वाले रास्ते पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की।
Read more : “भारत हमारा भरोसेमंद दोस्त है”- शेख हसीना
अवैध तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद की..
इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग की पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में रविकांत मिश्रा पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि शाहजहांपुर के रहने वाले थाना निगोही के महमूदपुर गांव के रहने वाले ओमप्रकाश वाजपेई को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी गिरने से घायल हुए हैं।पुलिस ने बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।
घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि घायल पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार दिया गया है।रविकांत के खिलाफ सीतापुर,बाराबंकी और हरदोई जिले में लूट,अपहरण,छेड़छाड़,आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर समेत सात मामले दर्ज हैं।
Read more : PM मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद ट्रेंड कर रहा #BoycottMaldives…
मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार किया..
बीते 20 दिसंबर को पाली थाना क्षेत्र के बारी गांव के रहने वाले कपड़ा कारोबारी रामजी मिश्रा का दुकान से घर वापस लौटते समय उसके पड़ोसी रविकांत मिश्रा ने अपने साथियों के साथ अपहरण कर लिया था।पुलिस ने रविकांत मिश्रा के तीन साथियों को मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार किया था और अपहत रामजी मिश्रा को सकुशल मुक्त कराया था।रविकांत मिश्रा काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा था।आज पुलिस ने साहसिक मुठभेड़ के दौरान रविकांत मिश्रा और उसके साथी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।