IND vs AFG: नए साल 2024 में आज पहली बार टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान में उतरेगी। मैदान में भारतीय टीम के सामने अफगानिस्तान की टीम होगी। आज भारत और अफगानिस्तान के बीच टीम T20 सीरीज का पहला मुकाबला है। यह मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम होगा। सबसे अहम बात यह है कि दोनो देशों के बीच यह पहली द्विपक्षीय T20 सीरीज होगी। जो कि बहुत ही ज्यादा दिलचस्प होने वाली है।
read more: कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे अपना दल एस प्रदेश अध्यक्ष,Lok Sabha में मांगा 10-12 सीटें
अभी तक नहीं मिली हार!
भारतीय टीम की पहले खेले गए T20 सीरीज की बात करें तो अभी भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले में हार नहीं मिली है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की टीम तो काफी ज्यादा दावेदार है, लेकिन फिर भी भारतीय टीम अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेगी। अफगानिस्तान भी उलटफेर करने की क्षमता रखता है। हालांकि, पहले टी20 में दो स्टार खिलाड़ी नहीं दिखेंगे। पहले भारत के विराट कोहली और दूसरे अफगानिस्तान के सुपरस्टार राशिद खान। कोहली दूसरे टी20 से टीम इंडिया का हिस्सा होंगेठ। वहीं राशिद पूरी टी20 सीरीज से ही बाहर हैं।
भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी
कप्तान रोहित शर्मा काफी लंबे समय बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं, इसलिए ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि जिस तरह रोहित शर्मा ने पिछले साल 2023 में चौके,छक्कों की बरसात की थी, इस बार भी वहीं होगा। रोहित शर्मा आखिरी बार 2022 टी20 वर्ल्ड कप में T20 इंटरनेशनल खेले थे। वहीं इस T20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और फिर आईपीएल 2024 का आयोजन होगा।
read more: ठंड में आइसक्रीम खाना Heart attack को दे सकता है न्योता,आखिर हेल्थ एक्सपर्ट क्यों करते हैं मना?
जानें आज की मोहाली की पिच रिपोर्ट
भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला T20 मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस इस मैच में अहम भूमिका अदा करेगी, क्योंकि काफी ओस देखने को मिल सकती है। वहीं मोहाली की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां बल्लेबाजों की मौज रहती है। इस मैदान पर रन बनाना काफी आसान रहता है। अह देखना यह होगा कि आज के इस मुकाबले में कौन सी टीम पिच का फायदा उठाने में कामयाब रहती है।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़ादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
read more: दो मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति की खंडित,CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात