Bangladesh Election 2024 : बांग्लादेश में आज यानी रविवार (07 जनवरी) को चुनाव कराए जा रहे हैं। वोटिंग आज सुबह से हो रही है, जो की शाम 4 बजे तक होनी है, इस कड़ी में प्रधानमंत्री शेख हसीना सुबह आठ बजे मतदान केंद्र पर पहुंच गईं और उन्होंने अपना वोट दिया, जिसके बाद उन्होनें भारत की तारिफ करते हुए कहा कि- , “भारत हमारा भरोसेमंद दोस्त है, हमारे मुक्ति संग्राम के दौरान उन्होंने हमारा समर्थन किया. 1975 के बाद, जब हमने अपना पूरा परिवार खो दिया, उन्होंने हमें आश्रय दिया, इसलिए भारत के लोगों को हमारी शुभकामनाएं।”
Read more : 28 लाख के 185 जिंदा कछुए को वैशाली हमसफर एक्सप्रेस से किया बरामद..
‘चुनाव को लेकर लोगों में विश्वास नहीं है तो…
बता दें कि बांग्लादेश में कुल मतदाता की संख्या 11 करोड़ 93 लाख 33 हजार 157 लोग है, लेकिन चुनाव में भाग लेने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 1 हजार 969 है, मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने चुनाव के बारे में कहा,- “जितना संभव हो उतना वोट दिया जाए, अगर वोट के बारे में लोगों के बीच अविश्वास है, तो वह अविश्वास धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा, मुझे उम्मीद है और आपको सफलता मिलेगी।”
Read more : पेयजल व्यवस्था सुचारु न होने पर लोगों ने लगाया जाम..
हिंसा कानून-व्यवस्था का मामला..
इस दौरान उन से जब पूछा गया कि मतदान में इतनी कम सख्या क्यों है, इसपर इन्होनें जबाव देते हुए कहा कि – ”मैं इस बारे में नहीं सोचता,” मेरा काम चुनाव आयोजित करना है, कौन वोट देने आता है और कौन नहीं, हिंसा कानून-व्यवस्था का मामला है।”