IND vs SA: डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 141 रन पर ही सिमट गई. भारत की इस जीत में संजू सैमसन (Sanju Samson) का शानदार शतक और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) तथा वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) की घातक गेंदबाजी ने काफी अहम भूमिका निभाई. सैमसन ने 107 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि बिश्नोई और चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट लेकर अफ्रीका के बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया.
Read More: Bhool Bhulaiyaa 3 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी छाई
संजू सैमसन का धुआंधार शतक

बताते चले कि, टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला. हालांकि, ओपनर अभिषेक शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरे टी20 मैच में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. सैमसन ने मात्र 50 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी 18 गेंदों में 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया.
पैट्रिक क्रूगर का विवादास्पद ओवर

भारतीय पारी के दौरान एक खास घटना ने सबका ध्यान खींचा. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज पैट्रिक क्रूगर का एक ओवर 11 गेंदों का रहा, जो चर्चा का विषय बना. इस ओवर में कई वाइड और नो-बॉल फेंकी गईं, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को अतिरिक्त रन बनाने का मौका मिला.
दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही
203 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान एडन मार्करम मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और स्कोर 44 रन था. हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने 42 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में दोनों को आउट कर अफ्रीका को तगड़ा झटका दिया. वहीं, क्रूगर का दिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी खराब रहा और वह मात्र एक रन ही बना पाए.
भारतीय गेंदबाजों का दबदबा

हालांकि भारतीय टीम ने आखिरी 5 ओवरों में रन गति में कमी देखी थी, लेकिन उनकी गेंदबाजी ने इसे संतुलित कर दिया. दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरुआत से ही किसी भी बड़ी साझेदारी को बनाने में संघर्ष करती नजर आई. जब टीम का स्कोर 93 रन था, तब तक 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका को अंतिम 10 ओवरों में 125 रन बनाने की जरूरत थी, जो लगभग असंभव साबित हुआ. मिडिल ओवरों में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की कसी हुई गेंदबाजी ने भारतीय टीम के लिए मैच का रुख पलट दिया. दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट झटके, वहीं आवेश खान ने दो और अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया, जिससे दक्षिण अफ्रीकी टीम 141 रनों पर ही सिमट गई.
भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और 61 रनों की बड़ी जीत हासिल की. संजू सैमसन (Sanju Samson) की धुआंधार बल्लेबाजी और वरुण चक्रवर्ती तथा रवि बिश्नोई की बेहतरीन गेंदबाजी ने भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया. भारत ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दक्षिण अफ्रीका को आसानी से मात दी.