WhatsApp Feature: WhatsApp का आज कल सभी इस्तेमाल करते है. कस्टमर्स के लिए बेहतर एक्सपिरियंस के लिए कंपनी आए दिन अपने यूजर्स को नए नए फीचर्स रोलआउट करती है. कुछ समय पहले कंपनी ने कस्टमर्स के लिए HD वीडियोज और फोटोज भेजने की सुविधा को पेश किया था. जिससे कि यूजर्स किसी को भी आसानी से ‘एचडी फोटो’ भेज सके.
read more: देश के कई राज्यों में मौसम लेगा करवट,IMD ने इन जगहों पर जारी किया बारिश का अलर्ट..
किस तरह फीचर को करें इस्तेमाल?
आपको बता दे कि अधिक विवरण के साथ हाई क्वालिटी इमेज मिलती हैं. जिसके चलते WhatsApp आपका डेटा बचाने के लिए डिफॉल्ट रूप से आपके इमेज की क्वालिटी को कम साइज का कर देता है. लेकिन कंपनी द्वारा पेश किए फीचर के बारे में क्या आप जानते है, कि इसको किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है. अगर नहीं? तो चलिए आज हम आपको बताते है कि ये फीचर किस तरह से काम करता है…
इन स्टेप्स की ले मदद..
- सबसे पहले अपने मोबाइल पर WhatsApp खोलें और एक चैट को ओपन करें.
- अब अटैचमेंट आइकन पर टैप करें। बता दें कि इसे आप एंड्रॉइड पर एक पेपरक्लिप और आईओएस पर ‘+’ के रूप में देख सकते हैं.
- इसके बाद उस इमेज को चुनें, जिसे आप साझा करना चाहते हैं.
- अब नेक्स्ट स्टेप में आपको रोटेट या क्रॉप जैसे अन्य विकल्प के साथ एचडी आइकन मिलेगा.
- आखिर में हाई क्वालिटी तस्वीरें भेजने के लिए एचडी बटन पर क्लिक करें, और फिर ‘Send’ पर टैप करें.
किन बातों का रखना होगा ध्यान?
- आपको बताते चले कि हर बार HD क्वालिटी इमेज भेजने के लिए आपको इस विकल्प को चुनना होगा.
- इस फीचर को अगस्त 2023 में पेश किया गया था, जो आपको हाई क्वालिटी में फ़ोटो साझा करने में मदद करते हैं.
- अगर आपको किसी ने हाई क्वालिटी इमेज भेजी होगी तो इससे बाएं कोने पर आपको HD लिखा हुआ दिखाई देगा.
- अगर आप अपना स्लो इंटरनेट में है या डेटा सुरक्षित करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में HD फोटो के बजाय नॉर्मल क्वालिटी में फोटो भेजनी चाहिए.
read more: पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर अभिषेक बनर्जी ने Congress को घेरा..