Cyber Crime: देश भले ही टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन आगे बढ़ता रहा है, लेकिन इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर के धोखाधड़ी करने वाले नए नए तरीकों की खोज करते है और फिल लोगों को अपनी ठगी के जाल में फंसाते है। मोबाइल और इंटरनेट आम लोगों के जीवन में तो बहुत ही बड़ी भूमिका मिभाता है। इसके जरिए लोग आजकल अपना ज्यादातर काम ऑनलाइन यानी इंटरनेट के माध्यम से ही करते हैं, और यही वजह है कि साइबर क्राइम इतनी तेजी से बढ़ता जा रहा है।
read more: Golden Globe Awards 2024 में ‘ओपेनहाइमर’ और ‘बार्बी’ का जलवा…
महाराष्ट्र की महिला के साथ हुआ साइबर फ्रॉड
हर रोज साइबर क्राइम से जुड़ी खबरें सामने आती है, जो कि अब आम बात गई है। लेकिन ऐसा ही एक नया साइबर फ्रॉड महाराष्ट्र की ठाणे मे रहने वाली एक महिला के साथ हुआ है,जिसने विज्ञापन के झांसे में आकर बिटकॉइन के नाम पर इन्वेस्टमेंट कर दिया। फिर क्या था अपराधियों ने उनसे करीब 27 लाख रुपये ठग लिए। दरअसल, महिला ने फेसबुक पर एक बिटकॉइन से जुड़ा विज्ञापन देखा था, जिसमें उसने इन्वेस्टमेंट किया था।
महिला के साथ इतनी बड़ी ठगी कैसे हो गई?
अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर महिला के साथ इतनी बड़ी ठगी कैसे हो गई? एक मीडिया रिपोर्ट के मंताबिक महाराष्ट्र के ठाणे में रहने वाली इस महिला ने पिछले महीने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था। उस विज्ञापन में दावा किया गया था कि बिटकॉइन में 500 डॉलर (करीब 41,556 रुपये) का निवेश करने पर 4800 डॉलर (करीब 3,98,940 रुपये) का रिटर्न मिलेगा।
विज्ञापन में एक कॉन्टैक्ट नंबर भी दिया
आपको बता दे कि फेसबुक पर दिखाए गए विज्ञापन में एक कॉन्टैक्ट नंबर भी दिया गया था, जो इंग्लैंड का मोबाइल नंबर था। महिला ने जब उस नंबर पर कॉल किया तो आरोपी ने बताया कि वो बेल्जियम का रहने वाला है, और बिटकॉइन में निवेश करने पर जबरदस्त रिटर्न मिलने का दावा किया। पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने बताया कि आरोपी ने उस महिला को एक ऐप डाउनलोड करके उसपर अपना प्रोफाइल बनाने के लिए कहा। आरोपी ने महिला को कुछ नकली स्क्रीनशॉट्स लेकर ऐसा यकीन दिलाया कि वो सही जगह पर अपना पैसा लगा रही है, और उसे पक्का रिटर्न मिलेगा। उसके बाद आरोपी ने महिला को एक व्यक्ति से 50,000 रुपये का बिटकॉइन खरीदने को कहा। पीड़ित महिला ने इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हुए बिटकॉइन खरीद लिए।
आरोपी ने कैसे ठगे इतने पैसे ?
यही नहीं इन्वेस्टमेंट करने के बाद महिला को एक नया ई-मेल मिला,जिसमें 496 डॉलर खरीदने का रसीद भेजी गई थी। उसके बाद आरोपी ने महिला को बताया कि उसे इन्वेस्टमेंट करने के बाद अभी तक 4,586 डॉलर यानी करीब 3 लाख 80 हजार रुपये का फायदा हो चुका है। आरोपी ने महिला को एक वेबसाइट के बारे में बताया, जिसमें कैश निकालने के लिए एक लिंक का जिक्र किया हुआ था, लेकिन महिला ने जब उस लिंक का इस्तेमाल करके अपना पैसा निकालने की कोशिश की तो पैसा नहीं निकला।
उसके बाद महिला को एक और नया ई-मेल आया और कैश निकालने के लिए अकाउंट को अपडेट करने के लिए कहा गया, जिसके लिए कुछ डॉलर का शुल्क देना था। इसी तरीके से आरोपी ने महिला को लालच देकर अपग्रेडेशन फीस, विदड्रॉल फीस, टैक्स आदि के नाम पर डॉलर्स में पैसा लूटना जारी रखा। कुछ दिनों के बाद जब महिला एक भी रुपये वापस पाने में सक्षम नहीं हो पाई, तो उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ फ्रॉड हो चुका है, लेकिन तब तक महिला ने 26.88 लाख रुपये का भुगतान कर दिया था। उसके बाद पीड़ित महिला ने कपूरबावड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते जांच शुरू कर दी।
read more: Bilkis Bano Case: SC ने पलटा गुजरात सरकार का फैसला!11 दोषियों के रिहाई के फैसले को किया खारिज