PM Modi in Kerala : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 जनवरी यानी की आज केरल के दो दिवसीय दौरा पर है, इस दौरान पीएम मोदी तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। वहीं केरल दौरे का आज दूसरा दिन है। गुरुवायूर में भगवान श्रीकृष्ण मंदिर में अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी की बेटी के विवाह समारोह में भाग लेने के बाद वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होनें केरल को चार हजार करोड़ की सौगात भी दी एवं श्री रामास्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की
वहीं PM मोदी ने गुरुवयूर मंदिर में दर्शन करने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सेयर करते हुए लिखा- ‘सुबह के समय गुरुवयूर के लोग बड़ी संख्या में मुझे आशीर्वाद देने आए। इस गर्मजोशी की सराहना करता हूं और यह मुझे लोगों के लिए और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है।”
Read more : Ayodhya: रामलला के अभिषेक हेतु उत्तराखंड की 28 पवित्र नदियों का जल रामपुर से रवाना
रामास्वामी मंदिर में पूजा का अवसर मिला..
बता दें कि कोच्चि में परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा – ” आज सुबह गुरुवयूर मंदिर में पूजा करने का अवसर मिला, जो मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। कुछ दिन पहले अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करते हुए मैं केरल में रामायण से संबंधित चार मंदिरों की बात कर रहा था। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे अयोध्या में राम मंदिर से पहले त्रिप्रयार में श्री रामास्वामी मंदिर में पूजा का अवसर मिला।’
Read more : Ram Mandir: 11 करोड़ राम नाम लेखन प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन होगा अर्पण
“केरल के लोगों को बधाई देता हूं”
इसके अलावा PM मोदी ने आगे कहा कि – ‘आज भारत वैश्विक व्यापार का केंद्र बन रहा है। ऐसे में हम भी अपनी समुद्री ताकत को बढ़ा रहे हैं। आज देश को अपना सबसे बड़ा ड्राई डॉक मिला है। साथ ही जहाज निर्माण, जहाजों की मरम्मत और एलपीजी आयात टर्मिनल की सुविधा का भी उद्घाटन किया गया है। इन सभी सुविधाओं से शिपयार्ड की क्षमताओं में कई गुना इजाफा होगा। मैं इन सुविधाओं के लिए केरल के लोगों को बधाई देता हूं।’
Read more : Ram Mandir: सीएम योगी ने प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे प्रदेश को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने का किया आह्वान
‘भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बात करते हुए मुझे हमेशा खुशी मिलती है”
इस दौरान प्रधानमंत्री एर्नाकुलम में पार्टी के शक्तिकेंद्र प्रभारी सम्मेलन में शामिल हुए।जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका सम्मान और स्वागत किया, इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि- ‘भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बात करते हुए मुझे हमेशा खुशी मिलती है क्योंकि यही राज्य में पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करते हैं। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की कोशिश है कि भाजपा चमकती रहे। मैं उन सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं, जो अपनी विचारधारा और देशभक्ति के लिए समर्पित हैं।’