Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बार 7 चरणों में चुनाव हो रहे है. तीन चरणों के मतदान हो चुके है. चौथे चरण के मतदान 13 मई को है,जिसके लिए नामंकन प्रक्रिया शुरु हो गई है. तीसरे चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग होनी है. इन सभी जिलों में भाजपा और सपा-कांग्रेस के बीच टक्कर का मुकाबला है.भाजपा ने इस बार गोरखपुर लोकसभा सीट से दोबारा रवि किशन शुक्ला को चुनावी मैदान में उतारा है. आज सुबह ही उन्होंने नामांकन किया है. वहीं दूसरी ओर बसपा प्रत्याशी जावेद सिमनानी सहित चार लोगों ने नामांकन किया.
Read More: BJP प्रत्याशी नीरज शेखर के नामांकन में बलिया पहुंचे बृजेश पाठक ने विपक्ष पर साधा निशाना
काजल निषाद ने बीजेपी प्रत्याशी पर जमकर बरसी
लोकसभा चुनाव को लेकर गोरखपुर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 7 मई से शुरू हुए नामांकन का आज चौथा दिन है. बीते तीन दिनों में जहां बसपा प्रत्याशी जावेद सिमनानी सहित चार लोगों ने नामांकन किया तो आज यानी 10 मई को भाजपा प्रत्याशी रवि किशन, सपा प्रत्याशी काजल निषाद और बांसगांव से भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान ने भी नामांकन दाखिल किया है.
इस दौरान काजल निषाद ने बीजेपी और उसके प्रत्याशी रवि किशन पर जमकर बरसी। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं इस क्षेत्र की बहुरिया हूं और जनता इस बार अपनी बहुरिया को चुनाव जीताने जा रही हैं। क्योंकि यह चुनाव बाहरी बनाम लोकल का भी है। मैं तो इसी क्षेत्र के भौवापार की बहुरिया हूं, सांसद जी तो फिल्मों में बहुरिया बनते हैं मैं तो वास्तव में बहुरिया हूं। यह चुनाव जनता वर्सेस सत्ता का है और इस बार के चुनाव में जनता की जीत सुनिश्चित होगी।
काजल निषाद ने रवि किशन पर हमला बोला
इस दौरान काजल निषाद ने अपने चुनावी प्रतिद्वंदी रवि किशन पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों की बात करने वाले लोग खुद अपनी पत्नी और बेटी को न्याय नहीं दे पा रहे, जो मंगलसूत्र की लाज नहीं रख पा रहे। उनकी पत्नी और बेटी न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उनकी बेटी कह रही है वह मेरे पापा हैं। सांसद जी अपनी पत्नी और बेटी को न्याय नहीं दिला पा रहे समझ सकते हैं कि वह समाज की अन्य बेटियों और बहनों को क्या नया दिला पाएंगे..?
Read More: गोरखपुर सीट से रवि किशन ने किया नामांकन,कहा-‘शहजादे खेल कर चले जाएंगे ऑस्ट्रेलिया और इटली’