बिहार (गया): संवाददाता – बिप्लव कुमार
गया। पुलिस ने हथियार सप्लायर सहित तीन अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से मिनी हथियार ,15 कारतूस, एक खोखा, दो मोबाइल फोन, एक बाइक बरामद की है। गया पुलिस लगातार गया में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गया जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में गस्ती कर रही है। इसी क्रम में परैया थाना क्षेत्र के बगाही गांव के समीप एसआई चंद्र नाथ झा के नेतृत्व में एसएसबी जवान के साथ गस्ती कर रही थी।
Read more: 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए सुनहरा अवसर बंपर वैकेंसी, यहां करें आवेदन…
हथियार सप्लाई करने जा रहे थे बदमाशः

बगाही गांव की तरफ से काले रंग के बाइक सवार दो आ रहें थे। बाइक सवार पुलिस को देख भागने के प्रयास किया तो पुलिस की तत्परता से भाग रहे बाइक सवार को गिरफ्तार किया। बाइक सवार की तलाशी ली गई तो मौके पर मोनी हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दोनों बाइक सवार से पूंछताछ की गई तो बताया कि गुरारू थाना क्षेत्र के रहने वाले नरेश यादव के पास हथियार पहुंचाने जा रहा है।
पुलिस निशानदेही पर नरेश यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति कानू कुमार, मोहम्मद नासिर हुसैन,नरेश यादव कुल तीन लोग को गिरफ्तार हुआ है। पुलिस इन लोगों के पास से एक मिनी हथियार,15 कारतूस, एक खोखा, दो मोबाइल, एक बाइक बरामद किया है। इस संबंध में गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि- गया जिले में लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गया पुलिस लगतार जिले में गश्ती कर रही थी।
पुलिस को देख भागे बदमाशः

इसी क्रम में पैराया थाना क्षेत्र के किसान भट्ठा के समीप मोरहर नदी किनारे बगाही गांव की ओर से बाइक सवार दो लोग आ रहे थे। ये दोनो पुलिस गश्ती देख भागने की कोशिश किया। पुलिस की तत्परता से बाइक सवार दोनो अपराधी को पकड़ा गया। मौके से जब तलाशी ली गई तो आरोपियों के पास से मिनी राइफल, 15 कारतूस,एक खोखा, दो मोबाइल फोन एक बाइक बरामद हुई है।