Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद अब राजनीतिक दलों में तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां देखी जा रही है.तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है इससे पहले सभी राजनीतिक दलों की ओर से इन दिनों खूब प्रचार-प्रसार देखा जा रहा है. इस बीच दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने पांच सीटों पर प्रत्याशी की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 5 प्रत्याशियों के नाम है.
Read More: ‘BJP नफरत की राजनीति करती’चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव ने भाजपा पर कसा तंज
लिस्ट में किन नेताओं के नाम शामिल ?

पार्टी ने उम्मीदवीरों की सूची के ऐलान के साथ ही करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशी का एलान कर दिया है. बता दे कि ये सीट पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. जननायक जनता पार्टी ने अंबाला लोकसभा सीट से किरण पूनिया को, कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से पाला राम सैनी को, करनाल लोकसभा सीट से देवेंद्र कादियान को, सोनीपत लोकसभा सीट से भूपेंद्र मलिक को जबकि रोहतक लोकसभा सीट से जेजेपी युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान को अपना प्रत्याशी बनाया है.
राजेंद्र मदान पर जताया भरोसा

बात करें करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की,तो पार्टी ने राजेंद्र मदान उर्फ रामा मदान पर इस बार भरोसा जताया है. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद करनाल विधानसभा की सीट खाली हुई थी. मार्च में मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद के साथ-साथ विधानसभा सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था. वहीं इससे पहले जननायक जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. पहली लिस्ट में जेजेपी ने सिरसा, हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से उम्मीदवार उतारे थे. वहीं अब जेजेपी ने हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
Read More: प्रकाश आंबेडकर का उद्धव ठाकरे को चैलेंज, कहा- ‘लिखित में दें कि नतीजे के बाद…’