- होटल में हुई दिव्या की हत्या
Divya Pahuja murdered :गुरूग्राम के एक होटल में मॉडल दिव्या पाहुजा की 1 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद इस मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.दिव्या की हत्या करने वाले आरोपियों ने उसके शव को बीएमडब्ल्यू गाड़ी में ले जाकर ठिकाने लगा दिया.जिसमें पुलिस को पता चला है कि,दिव्या को होटल ले जाने वालों में 5 लोग शामिल थे.दिव्या पाहुजा मुंबई में एक फर्जी पुलिस एनकाउंटर में हुई गैंगस्टर की हत्या के साजिशकर्ता में से एक थी जो इस समय जेल से जमानत पर बाहर आई थी.दिव्या की हत्या में शामिल पुलिस ने 5 आरोपियों में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 2 की तलाश अभी भी जारी है।
Read more : कम नहीं हो रही केजरीवाल सरकार की मुश्किलें अब एक और मामले में CBI जांच की सिफारिश
संदीप गाडोली की हत्या में शामिल थी दिव्या
दिव्या पाहुजा गैंगस्टर संदीप गाडोली की 2016 में हुई हत्या की मुख्य चश्मदीद थी.संदीप गाडोली हरियाणा के बड़े गैंगस्टरों में से एक था जिसकी पूरे हरियाणा से लेकर दिल्ली एनसीआर तक तूती बोलती थी.दिव्या पाहुजा उस वक्त संदीप गाडोली की गर्लफ्रैंड हुआ करती थी जिसके कारण वो मुंबई में अक्सर उससे मिलने जाया करती थी.गुरूग्राम पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो मुंबई में गुरुग्राम पुलिस ने उसके एनकाउंटर का जाल बिछाया.गैंगस्टर संदीप गाडोली की बहन का आरोप था कि,दिव्या संदीप से मिलने जाते वक्त अपनी लोकेशन लगातार सोशल मीडिया पर शेयर करती रही थी जिसके कारण पुलिस को संदीप के मुंबई में रहने का पता चला और मौके का फायदा उठाकर गुरुग्राम पुलिस ने संदीप का एनकाउंटर कर दिया।
Read more : Punjab में 10वीं, 12वीं के बोर्ड एग्जाम इस दिन से..
2016 में हुई थी संदीप गाडोली की हत्या
दिव्या पाहुजा एक मॉडल भी रह चुकी है जिसके ऊपर संदीप गाडोली की हत्या की साजिश का केस दर्ज था.साल 2016 में संदीप गाडोली का मुंबई में एनकाउंटर कर दिया गया था.इस मामले में पुलिस ने दिव्या को भी गिरफ्तार किया था लेकिन पिछले साल जून में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी।गुरूग्राम पुलिस ने दिव्या पाहुजा,उसकी मां और 5 पुलिस अधिकारियों को इस मामले में अरेस्ट किया था.दिव्या संदीप गाडोली की गर्लफ्रैंड थी जिसकी मदद से पुलिस अधिकारियों ने संदीप को होटल में बुलाया था और बाद में उसे फर्जी एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था।
Read more : कम नहीं हो रही केजरीवाल सरकार की मुश्किलें अब एक और मामले में CBI जांच की सिफारिश
संदीप गाडोली के खिलाफ 36 मामले दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिव्या को जिस समय पुलिस ने गिरफ्तार किया था उस वक्त उसकी उम्र 18 साल थी.दिव्या उस वक्त मॉडलिंग की दुनिया में अपने करियर की राह तलाश रही थी उसी समय उसकी नजदीकियां गैंगस्टर संदीप से बढ़ गई थी जिसकी भनक पुलिस को लग गई थी।संदीप गाडोली गुरूग्राम का कुख्यात गैंगस्टर था जिसके ऊपर कई लोगों की हत्या का केस दर्ज था.संदीप के ऊपर एक लाख 25 हजार रुपये का नकद इनाम था.वो अक्टूबर 2015 में नगर निगम पार्षद बिंदर गुज्जर के ड्राइवर की हत्या समेत कई मामलों में वांछित था उसके खिलाफ 36 मामले दर्ज किए गए थे।
Read more : Covid 19: देश में कोरोना मामलों में लगातार हो रहा इजाफा,24 घंटे में 2 मरीजों की मौत
दिव्या की हत्या में शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार
वहीं अब जब दिव्या पाहुजा की हत्या हो चुकी है तो इसमें होटल मालिक अभिजीत सिंह,कर्मचारी हेमराज और ओमप्रकाश का नाम सामने आया है.पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है.आरोप है कि,हत्या के बाद दिव्या के शव को ठिकाने लगाने के लिए होटल मालिक ने 10 लाख रुपये देकर शव को ठिकाने लगाने के लिए भेज दिया.पुलिस को पता चला है कि,अभिजीत सिंह की कुछ अश्लील तस्वीरें दिव्या के पास थी जिसको लेकर वो उसे ब्लैकमेल करती रहती थी.इसी गुस्से में आकर उसने दिव्या की हत्या की साजिश रची और उसको होटल में बुलाकर गोली मार दी।