Ayodhya: 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश इस समय राममय हो चुका है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी इन दिनों रामभक्तों का शोर सुनाई दे रहा है.इसी कड़ी में शनिवार को हिंदू सेना ने नई दिल्ली मे स्थित बाबर रोड के बोर्ड पर अयोध्या मार्ग के नाम का स्टीकर चिपका दिया है।जानकारी के अनुसार ,ये स्टीकर ललित होटल के पास लगे एक साइन बोर्ड पर लगाया गया है,इस मामले पर हिंदू सेना ने अपना आधिकारिक बयान भी जारी किया, जिसमें हिंदू सेना ने कहा,हमारी लंबे समय से मांग थी कि,इस मार्ग को किसी महापुरुष के नाम पर रखा जाए।
read more: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 की हुई घोषणा,19 बच्चों को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मु
हिंदू सेना ने दिया बयान
बाबर रोड के बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का स्टीकर चिपकाने वाली हिंदू सेना ने अपना बयान जारी किया.जिसमें हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु ने अपने जारी किए गए बयान में बताया कि,हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं की बहुत पुरानी मांग थी बाबर रोड के नाम वाली इस सड़क के नाम को बदलकर किसी महापुरुष के नाम पर रखा जाए। इस सड़क पर बाबर रोड के नाम से लगाए गए बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का स्टीकर लगाने के बाद अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा कि,हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने आज वो काम कर दिया जिसकी मांग हम बहुत पहले से करते आए थे.हमने इस सड़क का नाम बाबर रोड से बदलकर अयोध्या मार्ग कर दिया है,लेकिन इस मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन के द्वारा इस स्टीकर को हटा दिया गया।
हांलाकि हिंदू सेना के अध्यक्ष ने इस घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए बताया, आज हमारे कई कार्यकर्तओं ने इस बाबर रोड का नाम अयोध्या मार्ग रख दिया है,हिंदू सेना की मांग थी कि जेहादी और आतंकी के नाम वाली इस रोड का नाम बदलकर किसी महापुरुष के नाम से रख दिया जाए।विष्णु गुप्ता ने कहा, जब अयोध्या में श्रीराम के मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा हो और 22 जनवरी को श्रीराम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है, ऐसे में दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम?
चर्चा में थी हिंदू सेना
हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पहले भी चर्चा में बने रह चुके हैं.आपको बता दें कि,हिंदू सेना ने वर्ष 2016 में 14 जून को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया था जिसके बाद वो चर्चा का विषय बन गए थे.वहीं हिंदू सेना सबसे ज्यादा चर्चा में तब आया जब 22 सितंबर 2021 को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के आवास में तोड़फोड़ करने के आरोप में हिंदू सेना के 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर भी कई मौकों पर कार्रवाई की गई है
read more: Ram Mandir पर फिर छलका Owaisi का दर्द,बाबरी मस्जिद को याद कर दिया भड़काऊ बयान