मथुरा संवाददाता: प्रताप सिंह
मथुरा: अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश यात्रा नगर में जय श्री राम के जयकारों के साथ भारत विकास परिषद,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल के कार्यकर्ताओ व राम भक्तों की टोली के साथ गाँव-देहात और नगर के धोली प्याऊ क्षेत्र में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई और निमंत्रण दिया। यह जानकारी भारत विकास परिषद की संयोजिका श्रीमती नीलिमा अग्रवाल ने दी। सभी राम भक्त 22 जनवरी को एक बार फिर से दीपावली मनाएंगे। यहां श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पण्डित दीनदयाल धाम में जय श्रीराम के नाम के भगवा वस्त्र, ध्वज, पटुका और थैलों की मांग बढ़ने से महिलाएं गांव-गांव और घर-घर सिलाई कर तैयार कर रही है।
read more: 11 दिनों के बाद मिला Divya Pahuja का शव गुरुग्राम पुलिस ने टोहाना नहर से बरामद किया शव
दीनदयाल धामवासी बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे
श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति मथुरा महानगर मुकेश शर्मा मीडिया प्रमुख ने बताया है कि जब से 22 जनवरी को अयोध्या में दिव्य-भव्य नूतन मंदिर श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम की घोषणा हुई है। तब से पं० दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली दीनदयाल धाम में संचालित सिलाई केंद्र में निर्मित भगवा कुर्ता पजामा,भगवा ध्वज, श्री राम नाम रूपी पटुका और श्री राम मंदिर के चित्र वाले थैलों की मांग बहुत बढ़ गई है। सभी दीनदयाल धामवासी बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। कामधेनू खादी एवं ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, दीनदयाल फरह द्वारा संचालित सिलाई केंद्र के प्रमुख राधेश्याम बताते हैं कि वह 25 वर्ष से यहां कार्यरत हैं।
राम मंदिर छपे थैलों की मांग बढ़ गई
उन्होंने बताया कि श्री अयोध्या जी में जब से प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का समय निर्धारित हुआ है, तब से पूरे देश भर से भगवा ध्वज, वस्त्र, पटुका और श्री राम मंदिर छपे थैलों की मांग बढ़ गई है। सिलाई केंद्र में काम करने वाले हम सभी भाई- बहन बहुत ही सौभाग्यशाली समझ रहे हैं कि हम भी प्रभु श्री राम लला के कार्य में गिलहरी जैसी भूमिका निभा रहे हैं।
ऑर्डर में अचानक वृद्धि हो गई
दीपक बिक्री केंद्र प्रभारी दीनदयाल धाम बताते हैं कि श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद घर-घर निमंत्रण देने के अभियान से बिक्री केंद्र को पूरे भारतवर्ष से भगवा ध्वज, पटुका वस्त्र और थैलों के साथ ही धूपबत्ती और हवन सामग्री के ऑर्डर में अचानक वृद्धि हो गई है। यह बृजवासियों के लिए सौभाग्य का विषय है। जब से यह समाचार मिला है कि दीनदयाल धाम में निर्मित धूपबत्ती, अयोध्या श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूजन में प्रयोग होंगी, तब से सिलाई केंद्र और बिक्री केंद्र में काम कर रहे कर्मचारी बहुत ही खुश हैं और अपने आपको सौभाग्यशाली मान रहे हैं। इससे ब्रज सहित पूरे देश में केशव धूपबत्ती, भगवा ध्वज, पटुका, कुर्ता पजामा और थैलों की मांग बढ़ गई है।
read more: Ahmedabad में बनकर तैयार हुआ राम मंदिर के लिए दान पेटी और रेलिंग..