New variant of Covid : देश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना का नया वेरिएंट दुनियाभर में तेजी से अपना पैर पसार रहा है। भारत समेत 41 देशों में कोरोना ने दस्तक दे दी है।
Read more : विधवा महिला के इश्क में डूबा सिपाही,पत्नी ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
भारत में भी अब ये तेजी से फैल रहा है। फिलहाल भारत में कोरोना के नए वेरिंएट के मरीजों की संख्या 109 हो चुकी है, लेकिन सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि गुजरात में 36, कर्नाटक में 34 और गोवा में 14 कोरोना के नया वेरिएंट के मरीज मिले है।
गुजरात में 36 कोविड के केस..
बता दें कि देश में कोविड के केस तेजी से बढ़ते ने वजह से स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि- ( भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 529 नए मामले दर्ज किए गए हैं, अब देशभर में में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,093 हो गई है, मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के तीन मरीजों की मौत हुई है
,इसमें दो मरीज कर्नाटक और एक मरीज गुजरात से हैं।इस बीच कोविड-19 के सब-वैरिएंट JN.1 के 40 नए केस दर्ज किए गए है, बता दें कि 26 दिसंबर तक देशभर में नए वैरिएंट के केसों की संख्या बढ़कर 109 हो गई थी। वहीं सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि गुजरात में 36, कर्नाटक में 34 और गोवा में 14, महाराष्ट्र में 9, केरल में 6, राजस्थान और तमिलनाडु में 4-4 और तेलंगाना में नए वैरिएंट के 2 केस सामने आए हैं, सब-वैरिएंट के ज्यादातर मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं।
Read more : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री से की मुलाकात,कई मुद्दों पर हुई चर्चा
कोविड का सबसे पहला मामला कहा मिला था..
वहीं अगर हम बात करें कोविड के नए वैरिएंट JN.1 की तो ये सबसे पहला मामला 8 दिसंबर को केरल में पाया गया था , जिसके बाद से लगतार किसी न किसी राज्य में इसका मामला मिलता ही रहता है। वहीं WHO के अनुसार, जेएन.1 सब-वैरिएंट के सबसे अधिक मामले फ्रांस, संयुक्त राज्य अमेरिका, सिंगापुर, कनाडा, ब्रिटेन और स्वीडन में सबसे अधिक हैं।
Read more : ‘राम मंदिर जरूरी या महंगाई-बेरोजगारी’कांग्रेस नेता ने पीएम के मंदिर जाने पर दागे सवाल
यूपी में भी गाइडलाइन जारी..
वहीं यूपी में मिले कोरोना के मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने नई गाइडलाइन जारी किया है। इसके मुताबिक, खांसी, बुखार और श्वांस संबंधी परेशानी वाले रोगियों की कोरोना जांच कराने को कहा गया है। इसके साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।