Hemant Shoren News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन रांची पहुंचे है ।पिछले 24 घंटे से ईडी तलाश कर रही थी ।जेएमएम के सारे विधायक भी सीएम आवास पहुंच रहे है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी हेमंत को गिरफ्तार कर सकती है। ऐसे में झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने अपने सभी विधायकों को रांची बुलाया है। वहीं ईडी की एक टीम उनके दिल्ली स्थित आवास पर डेरा डाल चुकी है। इस दौरान ईडी ने आवास की तलाशी ली है जिसमें एक बीएमडब्ल्यू कार बरामद किया। उस कार से 35 लाख रुपये नकदी मिले हैं। ईडी के अधिकारियों ने कुछ जरूरी दस्तावेज भी बरामद किए।
Read more : पश्चिम बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर अभिषेक बनर्जी ने Congress को घेरा..
35 लाख रुपये नकद और कुछ दस्तावेज मिले..
बता दें कि ईडी ने सोमवार को साउथ दिल्ली में हेमंत सोरेन के 5/1 शांति निकेतन आवास की तलाशी ली और रांची जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ के लिए लगभग 13 घंटे तक वहां इंतजार किया, लेकिन सीएम नहीं मिले पर तलाशी करना शुरु कर दी। सूत्रों ने कहा कि सोमवार को हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर हुई छापामारी के दौरान टीम को एक बीएमडब्ल्यू कार, जिसमें हरियाणा का नंबर प्लेट लगा था। कार से 35 लाख रुपये नकद और कुछ दस्तावेज मिले।
Read more : ‘Land for Job Scam’ मामले में नहीं थम रही लालू परिवार की मुश्किलें,आज तेजस्वी यादव से ED करेगी पूछताछ
सीएम सोरेन की गुमशुदगी का पोस्टर..
इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन के लापता होने पर BJP ने अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि – सीएम को ढूंढकर लाने वाले को हम 11 हजार रुपये का इनाम देंगे। साथ ही भाजपा के X हैंडल से सीएम सोरेन की गुमशुदगी का पोस्टर भी जारी किया गया है। पोस्टर में लिखा है- “गुमशुदा की तलाश, झारखंड के सीएम। नाम- हेमंत सोरेन, रंग सांवला, कद 5 फुट 2 इंच, कपड़ा सफेज शर्ट, काला पैंच और पैर में चप्पल। पोस्ट में कहा गया है कि सोरेन परसों रात 2 बजे यानी की 40 घंटों से लापता हैं। आखिरी बार 2 बजे रात में पैदल निकलते, सुरक्षाकर्मियों द्वारा देखे गए हैं। जिन महानुभाव को इनका जानकारी मिले शीघ्र दिए गए पते पर सूचित करें। जानकारी देने वाले को 11000 रुपए इनाम। पता- सीएम आवास, रांची। “
Read more : ‘400 क्या? 200 सीटें भी पार नहीं कर पाएंगे!भगवान राम भी नहीं बचा रहे’- Sanjay Raut
धारा 144 लागू…
बताया जा रहा है कि इस दौरान राज्य में जारी राजनीतिक बवाल के बीच रांची में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है।