Patna: बिहार के पटना से सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट की वारदात सामने आई है। जहां पर कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के साथ हुई मारपीट का मामला काफी तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी के परिजनों ने थाने में नागेंद्र राय के बेटे तनुज यादव और नयन यादव के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
read more: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा,कारसेवकों के साथ करुंगा दर्शन-पूजन
पुलिस ने एक्शन लेना शुरु कर दिया
आपको बता दे कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय के बेटों द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी की बर्बरता से पिटाई के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है। कार्यपालक पदाअधिकारी के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लेना शुरु कर दिया है। पटना पुलिस की एक टीम ने नागेंद्र राय के आवास पर छापेमारी की और उनके भतीजे रंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पटना के सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने दावा किया है कि कार्यपालक पदाधिकारी के साथ मारपीट की घटना में रंजन कुमार भी शामिल था। उसके शरीर पर मिले जख्म के निशान से इस बात के सबूत मिले हैं। कार्यपालक पदाधिकारी के परिजनों द्वारा इस मामले में अटेम्प्ट टू मर्डर का केस दर्ज कराया गया है।
राजनीतिक गलियारों में इस मामले का शोर शुरु
ये मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब राजनीतिक गलियारों में इस मामले का शोर शुरु हो गया है। इस मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी का भी बड़ा बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम ने इस घटना के बाद कहा कि वो हमारा परिवार का सदस्य हो या रिश्तेदार कारवाई होगा। अभी आप लोगों ने तेजस्वी यादव को जाना नहीं है। मैंने खुद फोन कर जांच करने और कार्रवाई करने को कहा है। तेजस्वी ने कहा कि मुझे जानकारी मिलते ही मैंने अधिकारी से बात की और कारवाई की बात कही. कोई भी दोषी हो, उस पर कठोर कार्रवाई की ही जाएगी।
दूसरे पक्ष द्वारा भी काउंटर केस करने की बात कही..
इसी कड़ी में सिटी एसपी ने इस मामले में दूसरे पक्ष द्वारा भी काउंटर केस करने की बात कही है, हालांकि उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की जा रही है और काउंटर केस करने का मकसद यह नहीं है कि किसी को फायदा मिल जाए। पटना पुलिस ने इस मामले में किसी भी तरह के राजनीतिक हस्तक्षेप से इनकार किया है। सिटी एसपी ने दावा करते हुए कहा है कि अगर राजनीतिक हस्तक्षेप होता तो आरोपी पक्ष के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर लिया जाता।
उन्होंने कहा कि अगर नागेंद्र राय के बेटों तनुज यादव और नयन यादव की गिरफ्तारी नहीं होती है तब पटना पुलिस कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगी। मालूम हो कि बुधवार की रात हुई इस घटना में बिहार सरकार का एक अधिकारी बुरी तरीके से जख्मी हो गया था। इस घटना को लेकर बिहार की सियासत भी गरमा गई है और विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहा है।
read more: Rajouri में LoC पर बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से एक जवान शहीद