Gorakhpur News : Gorakhpur कैंट पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता पाई है.जो व्यापारियों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें सस्ते रेट पर असली सोना देने की बात कर के नकली सोना बेचकर उनके साथ ठगी की घटना को अंजाम देते थें और फरार हो जाते थे. गोरखपुर पुलिस को इस गिरोह के 13 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं.पुलिस ने इनके पास से लगभग 9 किलो का नकली पीला धातु बरामत किया है.जिसे ये ठग व्यापारियों को असली सोना बताकर बेचते थें और ठगी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे।
Read more : अपराधियों ने लूट के दौरान फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर की हत्या..
4 लाख 27 हजार रुपए बरामद किया..
एसएसपी गोरखपुर ने बताया की विगत 7 तारीख को रेलवे स्टेशन पुलिस चौकी पर एक व्यक्ति पहुंचा और बताया कि असली सोना देने के नाम पर कुछ लोग 6 लाख रुपये लेकर उसे नकली सोना बेचकर फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद एसएसपी ने कैंट पुलिस के साथ एसओजी,स्वाट और सर्विलांस सेल को इस केस में लगाया. इसके बाद टीम ने इस बड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए.गैंग सरगना सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने गिरफ्तार हुए सदस्यों की निशानदेही पर लगभग 9 किलो नकली पीली धातु बरामद किया है.साथ ही पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड,मोबाइल फोन और ठगी किए हुए 4 लाख 27 हजार रुपए बरामद किया है.गिरफ्तार हुए 13 अभियुक्तों में 3 महिला भी शामिल हैं।
Read more : Bihar के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा ‘भारत रत्न’..
ये सोना उचित रेट पर हमसे खरीद लीजिए..
मीडिया से वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि यह लोग पहले आभूषण का व्यवसाय करने वाले व्यवसाईयों से व्यवहार बनाते थे.जब उनसे उनके सदस्यों का व्यवहार अच्छा बन जाता था तो वह उन्हें अपने आप को ठेकेदार बात कर झांसे में लेते थे.और उन्हें बताते थे कि मजदूरों द्वारा खुदाई के दौरान कुछ सोना मिला है.और आप से मेरा व्यवहार अच्छा हो गया हैं इस लिए आप ये सोना उचित रेट पर हमसे खरीद लीजिए।
Read more : Myanmar की सेना का विमान रनवे से फिसलकर झाडि़यों में जा टकराया
ये ठग बड़े ही चालाक है…
इस लोगों के झांसे में कुछ व्यापारी गए.जिसके बाद ये लोगो व्यापारी को अपने ठिकाने पर बुलाते थें और पीले धातु का कुछ सोना निकल कर चेक करने के लिए देते थें.ये ठग बड़े ही चालाकी से असली सोना उन्हें चेक करने के लिए देते थे जो व्यापारियों के पड़ताल में सही निकलता था. इसके बाद व्यापारी इनके झांसे में आ जाते थे.और ये ठग अपना नकली सोना बेचकर वहां से फरार हो जाते थे।
Read more : UPPCS 2023 के नतीजे घोषित,Top 10 में किसने मारी बाज़ी,यहाँ देखिए पूरी लिस्ट…
6 लाख रुपये लेकर नकली सोना बेचकर फरार..
इस गैंग के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस तरिके की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.एसएसपी ने बताया की इस गैंग के सदस्य पूरी रेकी और जांच पड़ताल के बाद ही घटना को अंजाम देते थे.इस गैंग में शामिल लोगो का अलग अलग काम बटा रहता था.एसएसपी ने घटना के सफल अनावरण में लगी टीम को 20 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा किया है.
7 तारीख को भी इन लोगों ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर संजय कुमार उर्फ पप्पू जो डुमरियागंज के रहने वाले को असली सोना बेचने के लिए बुलाया और 6 लाख रुपये लेकर नकली सोना बेचकर फरार हो गए थे.गैंग के सरगना रवि राय सहित उसके12 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.इसमें तीन महिला भी शामिल है।