Gorakhpur संवाददाता : धनेश कुमार
Gorakhpur : हाड़ कंपा देने वाली कड़ाके की ठंड के बीच तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का आगाज हो गया. रंगारंग कार्यक्रम के प्रस्तुतियों के बीच ठंड की वजह से कुर्सियां खाली रही. इस बीच महोत्सव का शुभारंभ 2 घंटे की देरी से हो सका. महोत्सव का शुभारंभ जहां यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के हाथों हुआ, तो वहीं समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन के साथ होगा।
लोक नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में 11 से 13 जनवरी तक चलने वाले 7वें गोरखपुर महोत्सव का गुरुवार को रंगारंग आगाज हुआ. गोरखपुर महोत्सव का शुभारंभ पूर्वाहन 11:00 होना था लेकिन कड़ाके की ठंड और यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के देरी से आने की वजह से कार्यक्रम का शुभारंभ 2 घंटे की देरी से हुआ. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अपराह्न 1:00 बजे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान शिंजिनी कुलकर्णी और उनकी टीम ने लोक नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Read more : Gorakhpur वालों को नहीं मिलेगा बाबा बागेश्वर का दर्शन..
यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि..
इस अवसर पर यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि गोरखपुर पूर्वांचल के विकास का मुख्य द्वार है. यहां के महोत्सव का शुभारंभ हुआ है. हमारे भोजपुरी के सुपरस्टार लोकप्रिय सांसद रवि किशन की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ है. इस महोत्सव के द्वारा एक दूसरे की सांस्कृतिक समाज बनेगी विकास की जो गाथाएं गोरखपुर गा रहा है, उसकी एक छवि नजर आएगी. विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चे जिस तरह का प्रयोग कर रहे हैं उससे लग रहा है कि भारत विकसित भारत और विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर लग रहा है।
कुर्सियां खाली होने के सवाल पर वह कुछ सकारात्मक जवाब नहीं दे सके. पर्यटन अधिकारी के 7 साल से एक ही पद पर टिके रहने और भ्रष्टाचार के आरोपी के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी अधिकारी भ्रष्टाचार नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई शिकायत हो तो लिखित में दीजिए, कार्रवाई होने में एक भी मिनट का समय नहीं लगेगा।
Read more : रामलला के गृह प्रवेश की तारीख 22 जनवरी की बढ़ी डिमांड,इस दिन मांगलिक कार्य करना पसंद कर रहे लोग..
विज्ञान के क्षेत्र में बच्चों ने सरप्राइज किया..
गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पर्यटन मंत्रालय के आदेश पर 280 क्षेत्रीय कलाकारों को इस मंच पर मौका मिल रहा है. उन्हें इस बात की काफी खुशी है क्योंकि उन्हें जीवन में किसी ने कभी मंच नहीं दिया. गोरखपुर के बच्चों की प्रतिभा को भी आगे देखना चाहते हैं. यहां के कलाकारों को वह बड़े मंच और बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. अध्यात्म और विज्ञान के क्षेत्र में बच्चों ने सरप्राइज किया है।
Read more : “मंदिर में दर्शन करने के लिए किसी के न्योते की जरूरत नहीं”- सचिन पायलट
ढेर सारे स्टाल लगे हैं…
यहां बच्चे साइंस में इन्वेंशन कर रहे हैं. यह मंच 3 दिन तक ऐतिहासिक रहेगा. बिरजू महाराज की पौत्री मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगी. बॉलीवुड सिंगर बी प्राक मंच पर शाम को प्रस्तुति देंगे. ढेर सारे स्टाल लगे हैं इसलिए लोग स्टॉल की तरफ ज्यादा देख रहे हैं. 22 जनवरी को यह उद्घाटन का आगाज आज गोरखपुर के कार्यक्रम से हो रहा है. गोरखपुर का इतिहास क्या है. गोरखपुर का वर्तमान क्या है. यह इस महोत्सव में देखने को मिलेगा।
Read more : Gorakhpur वालों को नहीं मिलेगा बाबा बागेश्वर का दर्शन..
जनवरी में शुभारंभ की…
इस अवसर पर सांसद रविकिशन और मेयर डा. मंगलेश श्रीवास्तव के साथ विधायकगण, आयुक्त अनिल ढींगरा, डीएम कृष्णा करुणेश, सीडीओ संजय मीणा, जीडीए वीसी आनद वर्धन और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे. 13 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन के साथ होगा समापन. 11 जनवरी को शुभारंभ की शाम 7:00 बजे बॉलीवुड सिंगर बी. प्राक बांधेंगे समां. इसके पहले सुरभी सिंह शाम 6:00 से 7:00 बजे शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति देंगी. समापन में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर शाम को सुरों से सजाएँगी महफ़िल. पद्मश्री सुरेश वाडेकर समापन की दोपहर प्रस्तुत करेंगे भजन. संगीत, नृत्य और एयर बलून शो, नाटक विविध तरह के आयोजन होंगे।