Bihar News : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को केंद्र सरकार ने मरणोपरांत भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की घोषणा की है, वहीं आज यानी बुधवार (24 जनवरी) को जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती है। रष्ट्रपति भवन की तरफ से मंगलवार को इसकी घोषणा की गई। ‘जननायक’ के रूप में मशहूर कर्पूरी ठाकुर दिसंबर 1970 से जून 1971 तक और दिसंबर 1977 से अप्रैल 1979 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे। उनका 17 फरवरी, 1988 को निधन हो गया था। समाज में अब उनके योगदान को देखते हुए सरकार ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला किया है।
Read more : अपराधियों ने लूट के दौरान फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर की हत्या..
कौन थे कर्पूरी ठाकुर..
बता दें कि कर्पूरी ठाकुर का जन्म 24 जनवरी 1924 को बिहार के समस्तीपुर जिले में हुआ था, वह एक नाई परिवार से ताल्लुक रखते थे, उनके पिता गोकुल ठाकुर एक किसान थे, कर्पूरी ठाकुर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही प्राप्त की थी, इसके बाद उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी, कर्पूरी ठाकुर छात्र जीवन से ही राष्ट्रीय आंदोलन में सक्रिय थे।
Read more : LPG गैस से भरा हुआ टैंकर पलटने से इलाके में दिखी दहशत, हाइवे पर मची भगदड़…
PM मोदी ने कहा कि..
इस दौरान PM मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि- ” मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के प्रतीक महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है, वह भी ऐसे समय में जब हम उनकी जन्मशती मना रहे हैं, मोदी ने आगे कहा कि – ‘कर्पूरी ठाकुर ने दलितों के उत्थान के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता और उनके दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक ताने-बाने पर एक अमिट छाप छोड़ी है। यह पुरस्कार न केवल उनके उल्लेखनीय योगदान का सम्मान करता है, बल्कि हमें एक अधिक न्यायपूर्ण और न्यायसंगत समाज बनाने के उनके मिशन को जारी रखने के लिए भी प्रेरित करता है।”
Read more : भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हुए हमले के विरोध में रहली कांग्रेस ने दिया ज्ञापन..
परिवार के बीच खुशी का माहौल..
वहीं कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने की जानकारी मिलने के बाद उनके पुत्र जेडीयू से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर सहित परिवार के अन्य लोगों के बीच खुशी का माहौल है, मंगलवार की शाम जैसे ही यह खबर सामने आई तो परिवार में सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया, इस खुशी के पल को एक-दूसरे के साथ साझा कर रहे हैं।