Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी छोड़ चुके पूर्व कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है.अशोक तंवर ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले वे कांग्रेस में थे। 2019 लोकसभा चुनाव के बाद और हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहा था। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के साथ राजनीतिक मतभेद और पार्टी में खींचतान के बाद अशोक तंवर ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था।
read more: भारत समेत दुनिया के ये देश भी ‘राम की धुन में मगन’,Canada ने किया दिल खुश कर देने वाला ऐलान
4 अप्रैल 2022 को ज्वाइन की थी AAP
अशोक तंवर ने 5 अक्टूबर 2019 में कांग्रेस छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी बनाई थी. हालांकि, जब उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली, तो वे TMC में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने 4 अप्रैल 2022 में आप ज्वाइन की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अशोक तंवर को उम्मीद थी कि आप उन्हें इस साल राज्यसभा भेजेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की ओर से दावा किया जा रहा है कि राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने से अशोक तंवर पार्टी से नाराज चल रहे थे और उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
सीएम मनोहर लाल खट्टर की मौजदूगी में ली BJP की सदस्यता
बताया जा रहा है कि,अशोक तंवर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा से सांसदी का टिकट चाह रहे थे लेकिन पार्टी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.इसके बाद से ही अशोक तंवर पार्टी से नाराज चल रहे थे.बीते दिनों अशोक तंवर ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी.इसके बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे थे कि,अशोक तंवर बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे और वही हुआ उन्होंने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और बीजेपी महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
अशोक तंवर का कांग्रेस और आप पर निशाना
भाजपा की सदस्यता लेने के बाद मनोज तंवर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि,पीएम मोदी जो भी गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं चाहे वे किसी भी रूप में हो….हमने बहुत से लोगों को देखा है जो बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की तस्वीर तो लगाते हैं लेकिन बाबा साहब के संविधान में उनका कोई विश्वास नहीं है। वे लोग केवल छल कपट के माध्यम से धोखा देने में लगे हुए हैं। ऐसे धोखेबाजों को 2024 में जनता सबक सिखाने का काम करेगी।
कुछ समय के लिए ज्वाइन की थी TMC
5 अक्टूबर 2019 को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था,उन्होंने कुछ समय के लिए अपनी पार्टी भी बनाई लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए.अशोक तंवर ने कुछ समय के लिए टीएमसी पार्टी भी ज्वाइन की लेकिन अप्रैल 2022 में वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.हालांकि अब जब उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है तो इस बात की संभावना तेज हो गई हैं कि,बीजेपी उन्हें सिरसा या अंबाला लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है।