Elon Musk: विश्व के शक्तिशाली और ताकतवर देशों की लिस्ट में बहुत जल्द अब भारत की गिनती भी होने वाली है.जिस तेजी से आर्थिक क्षेत्र के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में भी भारतवर्ष तेजी से तरक्की कर रहा है उससे तो यही कहा जा सकता है कि,भारत भी जल्द अन्य ताकतवर देशों में शामिल होने वाला है.दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाने के पक्ष में अपना समर्थन दिया है.भारत पहले से ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने की कवायद में काफी समय से जुटा हुआ है।
read more: किस ज्वेलर ने 12 दिनों के अंदर तैयार किए Shri Ram के आभूषण
भारत के समर्थन में एलन मस्क
आपको बता दें कि,भारत के पक्ष में अपना समर्थन देते हुए एलन मस्क ने कहा है कि,ये बात बेतुकी है कि,भारत के पास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य नहीं हैं.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मालिक एलन मस्क ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार करने की वकालत करते हुए कहा है कि,भारत को इसका स्थायी सदस्य बनाया जाना चाहिए….साथ ही उन्होंने परिषद में शामिल पहले से स्थायी सदस्य देशों को लेकर कहा कि,संयुक्त राष्ट्र निकायों में संशोधन की आवश्यकता है.समस्या ये है कि,जिनके पास अधिक शक्ति है वो इसे छोड़ना नहीं चाहते हैं.धरती पर सबसे अधिक आबादी वाला देश होने के बावजूद भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट न मिलना बेतुका है.मेरे विचार में अफ्रीका को सामूहिक रुप से एक स्थायी सीट भी मिलनी चाहिए।
भारत को UNSC में शामिल करने की कही बात
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी ज्यादा प्रभावित हैं इसका सबूत उन्होंने यूएनएससी में भारत को शामिल करने की वकालत करके दिया है.एलन मस्क का कहना है कि,भारत दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है जिसकी इकोनॉमिक ग्रोथ दुनिया के तमाम बड़े देशों के मुकाबले सबसे ज्यादा है.आज भारत दुनिया में चीन से बड़ा बाजार और मैन्युफैक्चरिंग हब बनता जा रहा है.इस कारण भारत की यूएनएससी में बड़ी दावेदारी बनती है।
UNSC में पांच स्थायी सदस्य पहले से मौजूद
जानकारी के लिहाज से हम आपको बता दें कि,यूएनएससी में 5 स्थायी सदस्य हैं.इसके अलावा 10 और अन्य देश हैं जिनके पास स्थायी सदस्यता नहीं है.संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से इन्हें 2 सालों के लिए चुना जाता है.पांच स्थायी सदस्य देशों में रुस,चीन,अमेरिका,फ्रांस और ब्रिटेन शामिल है.भारत इस समय एकमात्र ऐसा देश है जो यूएनएससी का प्रबल दावेदार है इससे पहले भारत यूएनएससी में खुद को शामिल न किए जाने को लेकर असंतोष जाहिर कर चुका है।
read more: घर के मंदिर में Shri Ram की आरती करने के साथ रूबी आसिफ खान ने अपने घर में जलाए 201 दिए