Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने में जुटी हुई है। वोटरो के बीच नेता अपनी पार्टी का एजेंडा लेकर पहुंच कर है। वहीं यूपी के अमरोहा में लोकसभा चुनाव से पहले वोटरों ने अपना हक जताना शुरू कर दिया है। वोटरों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में अगर कोई भी पार्टी किसी बाहरी नेता को अपना प्रत्याशी बनाती है तो उसे हार का सामना करना पड़ेगा। वोटरों की मांग है कि लोकसभा चुनाव में उनके क्षेत्र का ही प्रत्याशी मैदान में उतारा जाए। नही तो चुनाव के दिन वोटर अपने मत का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे।
Read more : Ram Mandir निर्माण में कई Bollywood सितारों ने दिया दान,कई बड़े नाम शामिल..
तीन-चार ही लोकल के उम्मीदवार सांसद बनें
वीओ-बता दें कि दरअसल अमरोहा लोकसभा क्षेत्र के गांव अटारी मरीदपुर में दर्जनों ग्रामीणों ने एकत्र होकर बाहरी लोकसभा प्रत्याशी का पुतला फूंका। साथ ही विरोध प्रदर्शन करते हुए बाहरी प्रत्याशी हाय हाय के नारे लगाए। बता दें कि जब से अमरोहा लोकसभा का सीट का गठन हुआ है तब से आज तक सिर्फ तीन-चार ही लोकल के उम्मीदवार सांसद बनें है।
Read more : Chennai में PM Modi का रोड शो,Khelo India Youth Games का किया उद्घाटन
बाहरी प्रत्याशी नही..
2019 लोकसभा चुनाव में भी बाहरी प्रत्याशी दानिश अली ने यहां से जीत दर्ज की थी। लेकिन उन्हें आज तक ग्रामीणों ने नही देखा। जिस वजह से गांव में बाहरी प्रत्याशी को लेकर विरोध है। फिलहाल ग्रामीणों की मांग है कि कोई भी पार्टी अमरोहा लोकसभा से स्थानीय नेता को ही अपना प्रत्याशी बनाए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर बाहरी नेता को यहां से प्रत्याशी बनाया गया तो पार्टी को उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।